Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आई जी जोन लखनऊ का कड़ा रुख जारी, कई जिलों के कप्तानों के किये पेंच टाइट

ig-shatish-ganesh

ig-shatish-ganesh

लखनऊ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए. सतीश गणेश ने जोनल स्तर पर जोन के सभी जिलों में अनावरण के लिए शेष हत्या एवं लूट की वारदातों की समीक्षा की।

इस सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए. सतीश गणेश के द्वारा सभी जिलों के प्रभारियों को नाराजगी जाहिर करते हुऐ कड़े पत्र निर्गत किये गये हैं, जिसमें यह अपेक्षा की गई है कि इन घटनाओं के सफल अनावरण हेतु योग्य अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष टीमें गठित की जाये तथा इन घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुऐ उनकी गिरफ्तारी की जाये तथा लूटी गयी सम्पत्ति की बरामदगी सुनिश्चित की जाये।

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को यह भी टास्क दिया गया कि इन केसेज की वह प्रतिदिन स्वयं माॅनीटिरिंग करेगे तथा प्रत्येक दिन दूरभाष पर इन घटनाओं में होने वाली प्रगति से पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन को अवगत कराते रहेंगे।

आईजी ने बताया इस समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि 10 प्रकरणों में जिनमें जनपद खीरी के 02, रायबरेली 02, अम्बेडकर नगर 03, सीतापुर, फैजाबाद व सुलतानपुर के एक-एक प्रकरणों में लूट की घटना में मुकदमा सही धाराओं में न पंजीकृत कर थाना प्रभारियों द्वारा धाराओं का अल्पीकरण कर, हल्की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये है।

इन प्रकरणों के सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए सम्बंधित जिले के जनपद प्रभारियों को पत्र प्रेषित कर इन मामलों की राजपत्रित अधिकारी के स्तर से प्रारम्भिक जांच कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है तथा यह अपेक्षा की गई है कि यदि इसमें कोई थाना प्रभारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

जनपद लखनऊ में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन द्वारा गहरा असंतोष व्यक्त किया गया है। चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु और अधिक प्रयास किये जाने की हिदायत दी गई। समीक्षा के दौरान चेन स्नेचिंग की दृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित थाने गोमतीनगर, अलीगंज, गाजीपुर, महानगर, विकासनगार, जानकीपुरम एवं अशियाना पाये गये हैं।

चेन स्नेचिंग की घटनाओं के अनावरण के लिए थाना प्रभारियों के अलावा सम्बंधित क्षेत्राधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक को भी कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं कि वह योजनाबद्ध तरीके से अपने क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें एवं गिरफ्तार किये गये चेन स्नेचर पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करे तथा इन घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर कमबवल लगाकर ट्रैप करें।

इसी के साथ-साथ यह भी अपेक्षा की गई की चेन स्नेचर्स द्वारा लूटी गई चेनों को जिन जगहों पर बेचा जाता है उनको भी चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि लूटी गई सम्पत्ति को खरीदने वालो में कानून का भय व्याप्त हो।

Related posts

महारानी मेडिकल कॉलेज झाँसी के एक वार्ड में तीमारदार के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो वायरल में जिसमें झाँसी मेडिकल कॉलेज के दो जूनियर डॉक्टर एक मरीज के तीमारदार से अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे हैं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

CM ने सरकारी संस्थानों को दिए ये निर्देश!

Vasundhra
7 years ago

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Short News
6 years ago
Exit mobile version