आईजी ने सुनीं स्थानीय लोगों की समस्या, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन

मथुरा-

वृंदावन में इन दिनों श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या एवं बिगड़ती यातायात व्यवस्था से जहां स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विकराल होती जा रही इस समस्या ने जिला प्रशासन के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को भी सोचने एवं योजना बनाने पर मजबूर कर दिया है। इसी को लेकर आईजी दीपक कुमार द्वारा सोमवार को स्थानीय व्यापारी, मंदिर सेवायत व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। पानीगांव पुल संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में आयोजित हुई बैठक में लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। वहीं लोगों द्वारा बताई गईं समस्याओं एवं अधीनस्थों की लापरवाही पर आईजी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह स्वयं कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आस्था की बढ़ती भीड़ सभी के लिए चैलेंज हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि श्रद्धालु ही यहां के ब्रांड एंबेस्डर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे वृंदावन में कई दिनों तक कैंप करके लोगों के साथ फिर से बैठक कर समस्याओं को विस्तार से सुनेंगे।

बाइट- दीपक कुमार, आईजी

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें