आईजी रेंज लखनऊ जय नरायन सिंह शनिवार को अचानक पारा थाने औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके पहुंचते ही थाने में हड़कंप मच गया। थाने में मटरगस्ती कर रहे सिपाहियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। बता दें कि आईजी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में हेड मोहर्रिरों की क्लास लगाई थी।

जमे बैठे आरक्षियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश

  • पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र जय नरायन सिंह ने पारा थाने का औचक निरीक्षण किया।
  • उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली एवं हो रहे अपराधों से असन्तुष्ट होकर थाने में छ: माह से अधिक समय से जमे आरक्षियों को (महिला आरक्षियों को छोड़कर) लाइन हाजिर करने के आदेश दिये।
  • आईजी ने उनके स्थान पर उतने ही आरक्षियों की नियुक्ति के निर्देश दिये हैं।
  • आईजी के तेवर देख लापरवाह पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए हैं।
  • वह अपने तबादलों को रुकवाने के लिए जुगाड़ फिट करने में जुट गए हैं।

IG Range lucknow surprise visit in para thana

खराब आचरण वाले सिपाहियों को गैर जिले भेजने के निर्देश

  • आईजी ने आरक्षियों के कार्य एवं आचरण संदिग्ध पाये जाने पर उनका स्थानान्तरण गैर जनपद किये जाने के निर्देश दिये।
  • उन्होंने बढ़ते अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक पूर्वी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
  • निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में रखे बेतरतीब मालों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए, थाना प्रभारी को अभिलोखों का अभिलेखीकरण अध्यावधिक किये जाने व मालों के रखरखाव व निस्तारण के निर्देश दिये।
  • उन्होंने थाना परिसर व कार्यालय की साफ सफाई हेतु निर्देश दिये।
  • आईजी ने थाना पारा के नवीन भवन के लिये आवंटित स्थान धनहारखेड़ा पर शीघ्र निर्माण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें