योगी सरकार के आने के बाद पुलिसअधिकारी भी अब तत्पर दिखाई दे रहे हैं. आज लखनऊ में IG सतीश गणेश अचानक पुलिस मुख्यालय में छापा मार दिया,जिसके बाद हडकंप मच गई . पुलिसकर्मियों में एकदम अफरातफरी का माहौल था.
इसी क्रम में 1090 चौराहे पर चेकिंग के दौरान टीएसआई राम प्रकाश सिंह को घूस लेते हुए IG ने पकड़ लिया और तुरंत सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा दो होम गार्ड ब्लैकलिस्ट किये गए हैं.
IG सतीश गणेश के एक्शन से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी:
- बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की की मन्शा के अनुरूप पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन के 11 जिलों हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, अम्बेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद और सुल्तानपुर में कानून-व्यवस्था बेहतर करने के लिए अभियान चला रहे हैं.
- इसी के चलते उन्होंने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया.
- आईजी के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई.
- निरिक्षण के दौरान आईजी ने अलग-अलग विभागों में जाकर कई सारी फाइलें चेक कीं.
- इस दौरान पुलिस कार्यालय के बाबू कांपते नजर आये.
- जो फाइलें धूल फांक रहीं थीं उन्हें देख आईजी भड़क गए उन्होंने एसएसपी मंजिल सैनी को फटकार लगा दी.
- आईजी ने पुलिस कार्यालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है.
और पढ़ें: आईजी जोन का पुलिस मुख्यालय में छापा, मचा हड़कंप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.