लखनऊ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद शहर में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। लोगों को घरों पर रखे 500 और 1000 के नोटों के फुटकर करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना। सराफा बाजार, मेडिकल स्टोर, बाजार, पेट्रोल पम्प हर जगह ग्राहकों को छुट्टा पैसा देने के लिए कहासुनी तक हुई। ज्यादातर ग्राहकों के पास पांच सौ और हजार रुपये के नोट थे।
चाय और पान की गुमठियों पर भी नोटों की चर्चा
- लोग नोट जमा करने के लिए बैंकों में लाइनों में लगे नजर आये वहीं चौराहों, गली, चाय और पान की गुमठियों पर भी नोटों की ही चर्चा नजर आ रही है।
- वहीं डीजीपी जवीद अहमद ने सर्कुलर जारी कर प्रदेश की पुलिस और सभी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक पुलिस के तैनात होने के निर्देश दिए हैं।
- डीजीपी का मानना है कि 500,1000 के नोट को लेकर विवाद हो सकता है।
- वहीं आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने शहर के कई पेट्रोल पम्पों पर खुद जाकर निरीक्षण किया।
जितने मुंह उतने सवाल
- जहां आप दो मिनट के खड़े हो पाएंगे वहां पर तरह-तरह के सवाल सुनने को मिलेंगे।
- मेरे पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, इनका क्या होगा?
- मैं एक दिन में कितने रुपये बैंक से बदलवा सकूंगा?
- मुझे रुपयों की तत्काल जरूरत है मैं क्या करूं?
- एटीएम से कितने रुपये एक बार में निकाल सकेंगे?
- क्या सरकार ने कुछ छूट भी दी है?
- मेरे पास कैश है। क्या यह शुक्रवार को जमा होगा?
- चेक, ड्राफ्ट या ई-पेमेंट के जरिए लेन-देने होगा?
- क्या मैं किसी दूसरे के नोट भी बदलवा सकता हूं? जैसे कई सवाल सुनने को मिलेंगे।
बैंकों और डाकघरों में बदलवा सकते हैं नोट
- आप 10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक अपने-अपने बैंकों और डाकघरों में ये नोट जमा या बदलवा सकते हैं।
- अगर आप 30 दिसंबर तक नोट नहीं जमा करवा पाते हैं तो आरबीआई के कार्यालयों में एक घोषणापत्र और पहचान पत्र पेश 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवाने की सुविधा मिलेगी।
- शुरुआत में 4000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे।
- 25 नवंबर से 4000 रुपये की सीमा में वृद्धि की जाएगी।
यहां इस तारीख तक लिए जायेंगे नोट
- अस्पतालों, दवा की दुकानों (डॉक्टर का पर्चा दिखाकर), सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, सहकारी उपभोक्ता स्टोर व सरकार से मान्यता प्राप्त दुग्ध केंद्र पर 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक ये नोट लिए जाएंगे
- फिलहाल बैंक जाकर आप एक दिन में 10 हजार और एक हफ्ते में 20 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे।
- दिन भर में 2000 रुपये निकाल सकेंगे। फिर यह लिमिट बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी जाएगी।
- नोट बदलते समय आपका पहचान पत्र देखा जाएगा। पूरी प्रक्रिया की विडियो रेकॉर्डिंग होगी।
ऑनलाइन वॉलेट होगा कारगर
- पीएम शुरू से कैशलेश इकॉनमी के पक्षधर रहे हैं, जिसकी इस कदम के बाद तत्काल मांग बढ़ जाएगी।
- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए इस फैसले को ब्लैकमनी के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
- ब्लैकमनी मोदी के अजेंडे में रहा है, जो 2014 के आम चुनाव में बड़ा मुद्दा था।
- जानकारों का मानना है कि अब ऑनलाइन वॉलेट की मांग बढ़ेगी।