सीएम योगी आदित्यनाथ VIP कल्चर समाप्त करने की बात कर रहे हैं. सीएम योगी का निर्देश है कि गुलदस्ते की जगह बुक देकर स्वागत किया जाए. जबकि यूपी के अधिकारियों को ये बात हजम होती नहीं दिखाई दे रही है. अधिकारी VIP इन्तजामों के मोहजाल से खुद को अलग नही कर पा रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=1eMsvchFL1Y&feature=youtu.be
IG जोन मेरठ का रेड कार्पेट प्रेम:
- आईजी जोन मेरठ राम कुमार को वीआईपी ट्रीटमेंट पसंद है.
- नोएडा में आईजी की स्वागत में रेट कार्पेट बिछाया गया.
- सीएम योगी के वीआईपी कल्चर खत्म करने के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ रही हैं.
- अधिकारी वीआईपी कल्चर को खत्म नहीं होने दे रहे हैं.
- अधिकारी बिना वीआईपी ट्रीटमेंट के नहीं चल सकते हैं.
- सेक्टर 6 स्थित पुलिस के निजी कार्यक्रम में आईजी राम कुमार आए थे.
- यहाँ उनके लिए VIP इंतजाम किये गए और रेड कार्पेट बिछाया गया.
कलेक्ट्रेट ऑफिस में सीएम योगी के लिए बिछा रेड कार्पेट!
आईजी गोरखपुर का कारनामा-
- गोरखपुर के आईजी मोहित अग्रवाल अपने कारनामे के लिए सुर्ख़ियों में थे.
- आईजी मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के आदेशों को ताख पर रखा.
- उन्होंने जिले के दौरे पर रेड कार्पेट वेलकम लिया.
- आईजी मोहित अग्रवाल एक दम सिंघम स्टाइल में लाल रंग कालीन को रौंदते हुए पहुंचे.
- बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी कमिश्नरों, डीएम, एसएसपी और एसपी को वीआईपी कल्चर से दूरी बनाये रखने की सलाह दे चुकें है.
- मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की विशेष व्यवस्था न की जाए
- उन्होंने कहा है कि कुछ भी ऐसा न किया जाए, जिससे आम जनता को असुविधा हो.