भारत ने कैशलेस इकॉनमी की तरफ एक और कदम बढ़ाया है. दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है. इग्नू भारत का सबसे पहला कैशलेस विश्वविद्यालय बनने जा रहा है.
इग्नू के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार का एलान
- भारत का सबसे पहला कैशलेस विश्वद्यालय का एलान कुलपति द्वारा की गयी.
- कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार ने एक सभा में इस नयी पहल का एलान किया..
- रवीन्द्र कुमार ने कई अन्य तथ्यों पर भी प्रकाश डाला.
- इग्नू में प्रवेश एवं पुन: पंजीकरण केवल ऑनलाइन होगा.
- छात्र साईट पर जाकर सारे नियम ध्यानपूर्वक पढ़ इस प्रकिया के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.
एग्जामिनेशन फॉर्म भी ऑनलाइन भरा जाएगा
- कुलपति रावीन्द्र कुमार ने बताया चाट अब परीक्षा फॉर्म भाई ऑनलाइन भर सकते हैं.
- जून की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च तक जारी रहेगा.
- इस प्रणाली को सुचारू और सफलतापूर्ण बनाने के लिए.
- सभी केन्द्रों पर पीओएस मशीन लगवाई जायेंगीं.
- लखनऊ स्थित केंद्र में मार्च के आरम्भ ये प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी.
- मशीन की मद्दद से फीस भी ऑनलाइन जमा की जायेगी.
ज्ञानवाणी एवं ज्ञानदर्शन चैनल
- कुलपति द्वारा कई एनी योजनाओं के बारे में बताया गया.
- ज्ञानवाणी एवं ज्ञानदर्शन चैनल की शुरुआत होगी.
- सारी कवायदें शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम लायेंगीं.
- इग्नू के नोट्स और पढ़ाई से जुड़ी समाग्री पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध है.
- उम्मीद है ये नयी प्रणाली शिक्षा के क्षेत्र में सकारत्मक नतीजे लाएगी.