शिक्षा मंत्रालय ने देश के तमाम विश्वविद्यालयों को लेकर छात्रों और उनके माता-पिता के तमाम सवालों को हल करते हुए एक सर्वे के आधार पर देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज की सूची जारी की है। इस सूची में सरकार की रैंकिंग में सभी विश्वविद्यालय, प्राइवेट और निजी कॉलेजों को रखा गया है।
खास बात यह है कि इस सूची में उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों को देश के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है। इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय ने जो इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची जारी की है,उसमें आईआईटी कानपुर चौथे स्थान पर है।
टॉप 10 विश्वविद्यालयों की सूची इस प्रकार है।
- पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर है जिसे छवि के आधार पर 99.5 अंक मिले।
- दूसरे नंबर पर मुंबई का इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलोजी रहा जिसे 96.7 अंक मिले।
- तमाम विवादों में घिरे रहने के बाद भी छवि के आधार दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश की तीसरी सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी है जिसे 98.5 अंक मिले हैं।
- रोहित वेमुला विवाद के बाद भी सभी मानकों पर खरी उतरी हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी. जो देश की सबसे चौथी बेहतर यूनिवर्सिटी है।
- पांचवे नंबर पर असम की तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी है।
- छठे नबंर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी है।
- सातवें पायदान पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी है।
- आठवां स्थान केरल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस तिरूवनंतपुरम का है।
- नौवे नंबर पर राजस्थान का बिट्स पिलानी है।
- दसवीं बेहतर यूनिवर्सिटी यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है।
सरकार ने इंजीनियंरिंग कॉलेजों की रैकिंग इस प्रकार है
- पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास
- दूसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे
- तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का आईआईटी खड़गपुर
- चौथे नंबर पर आईआईटी कानपुर
- पांचवे नंबर पर आईआईटी दिल्ली
- छठे नंबर पर आईआईटी रूड़की
- सातवें नंबर पर आईआईटी हैदराबाद
- आठवें नंबर पर आईआईटी गांधीनगर