मौसम की तरह ही अब पहले से ही बताएगी कोविड-19 संक्रमण बढ़ने का खतरा,आईआईटी कानपुर ने बनाई वेबसाइट
कोरोना से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है।अब पहले से ही पता चल जाएगा कि किस वक्त कोविड संक्रमण बढ़ने का खतरा है जिसे सावधानी बरत के खतरे को टाला जा सकता है।आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राजेश रंजन और महेंद्र वर्मा ने मिलकर एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है जिस पे मौसम की तरह ही पहले से ही कोविड-19 बढ़ने खतरे की सूचना पता चल जाएगी।वेबसाइट में किस राज्य के किस जिले में कोविड के संक्रमण का स्तर क्या है यह सब दिया गया है। यानी अब आप वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते हैं कि किस जिले में संक्रमण की स्थिति क्या है रिकवरी रेट क्या है।डॉ राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पर अभी तक जितने भी पूर्वानुमान किए गए सब सही निकले हैं।वही उत्तर प्रदेश की बात करें तो वह अपने पीक से होकर लौट चुका है और अब स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है।वहीं उन्होंने अंदेशा भी लगाया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में अभी भी संक्रमण का खतरा अधिक है।