राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रुड़की से पढ़े आईआईटी के छात्र को चेन/पर्स लूट के आरोप गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बीटेक की कर चुका पढ़ाई
- थाना प्रभारी गाजीपुर इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि, पुलिस ने सूचना के आधार पर एक महिला का बैग छीनकर भागते समय सेक्टर-25 चौराहे के पास से पंचवटी रहीमनगर महानगर के रहने वाले राहुल नंदन पुत्र केसरी नंदन को गिरफ्तार किया।
- पूछताछ में आरोपी ने बताया वह अब तक दो पर्स/चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी के पास से एक मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक सफेद धातु की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के, पैन कार्ड, आधार कार्ड, और 3665 रुपये नगद बरामद हुए।
- पकड़ा गया आरोपी आईआईटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई कर चुका है।
- आरोपी के गिरोह के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें