[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]झिंझाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 800 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार[/penci_blockquote]
जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की बिडोली चौकी पर ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 800 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा।
अवैध शराब ट्रक में छिपाकर हरियाणा से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। ट्रक की चेकिंग के दौरान ट्रक से लगभग 800 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की बिडौली चौकी का है। जहां आज सुबह पुलिस ने एक ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 800 पेटी अवैध शराब को बरामद किया गया। अवैध शराब के साथ दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
सुबह चेकिंग के दौरान जब हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड को बढ़ा दिया। पुलिस ने काफी दूर ट्रक का पीछा करने के बाद ट्रक को पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद ट्रक से 800 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी करने पर पाया कि शराब को हरियाणा से लाया जा रहा था और अरुणाचल प्रदेश ले जाना था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इनपुट-आकाश मलिक
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”शामली न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]