उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला से पुलिस ने अवैध रूप से बनाये जा रहे हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हथियारों के जखीरे के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने इस असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से सरधना इलाके में अवैध असलहा फैक्ट्री होने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर उन्होंने सरधना थाना प्रभारी को अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्रो की बरामदगी की गई।
एसएसपी ने बताया कि 2019 के चुनाव में बढ़ती अवैध हथियारों की डिमांड को पूरा करने के आरोपी हथियार फैक्ट्री चला रहे थे। फैक्ट्री से करीब 450 हथियार बरामद किये हैं। इनमें तमंचे, बंदूक, नालें, आरी, गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन, सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह निर्मित असलहे मेरठ से मुज़फ्फरनगर तक सप्लाई करते थे। पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।