सण्डीला में निजी ब्लड बैंक में भरे गए सैम्पल-खून के काले कारोबार से हरदोई के तार जुड़े होने की आशंका

-लखनऊ में एसटीएफ और एफएसडीआई ने पकड़ा है रैकेट
-सण्डीला की एक निजी ब्लड बैंक यूनिवर्सल ब्लड बैंक में हुई सैम्पलिंग
-राजस्थान के जयपुर से कार से लाया गया था 302 यूनिट ब्लड पकड़ा गया था
-इस मामले में एसटीएफ टीम ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है
-आरोपी नौशाद ने इस ब्लड बैंक में भी ब्लड देने की कही थी बात
-प्रभारी सीएमओ ने बताया कि अभी जांच रिपोर्ट आई नही
-जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा
-फिलहाल सण्डीला में हुई सैम्पलिंग को लेकर हड़कम्प की स्थिति

 

लखनऊ में खून के खेल में सामने आए काले कारोबार के तार हरदोई से भी जुड़े होने की आशंका के बाद एसटीएफ और एफएसडीए टीम ने संडीला के एक निजी ब्लड बैंक पर छापा मारा और यहां मौजूद ब्लड के सैंपल लिए।इस कार्यवाई से फिलहाल हड़कम्प की स्थिति देखने को मिल रही है।प्रभारी सीएमओ डॉक्टर देश दीपक पाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट अभी मिली नही है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सच्चाई साफ हो सकेगी।

दरअसल कुछ दिन पहले लखनऊ में राजस्थान के जयपुर से एक कार में गत्ते में रखकर 302 यूनिट खून लाया गया और उसे एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया था। टीम ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था। पकड़े गए आरोपित नौशाद ने बताया था कि वह जोधपुर के एक ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन की नौकरी करता था और वह लोग मिलावट का खून तैयार करते हैं और इसके लिए स्लाइन वाटर (नमकीन पानी) मिलाते हैं। इस खून को कई जिलों में वह बेच देता है, जिसमें हरदोई के संडीला कस्बे में चल रही एक निजी ब्लड बैंक में भी जाता है। इसके बाद एसटीएफ और एफएसडीए की टीम ने संडीला के ब्लड बैंक पर छापा मारा और वहां से सैंपल एकत्र किए। प्रभारी सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने बताया कि एसटीएफ और एफएसडीए की टीम के संडीला की ब्लड बैंक पर छापा मारा था, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें