Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अवैध शराब का तस्कर गिरफ्तार, 100 ड्रम रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद

एसटीएफ, उप्र की फील्ड इकाई इलाहाबाद को दिल्ली से अवैध शराब बनाने के लिये प्रयोगार्थ रेक्टीफाइड स्प्रिट की तस्करी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे 100 ड्रमों में अवैध रैक्टीफाइड स्प्रिट, बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इस संबंध में थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर में अभियुक्त को दाखिल करके मुअसं 598/2018 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पिछले काफी दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी सूचना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पंजाब, दिल्ली व हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे कानपुर, रायबरेली प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, सुलतानपुर आदि जनपदों में अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के सम्बन्ध में एसटीएफ की फील्ड इकाईयों/विभिन्न टीमों को इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे। जिसके अनुपालन में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा निरीक्षक केशव चन्द्र राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उपरोक्त जनपदों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

बनाई जा सकती थी 50,000 लीटर अवैध शराब

अभिसूचना संकलन के इसी क्रम में सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ सदस्य जनपद कानपुर में अवैध रैक्टीफाइड स्प्रिट लेकर आने वाले हैं। जिस पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं आरक्षी हबीब सिद्दीकी के नेतृत्व में एक टीम जनपद कानपुर पहुॅचकर, मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना का भैातिक सत्यापन करते हुए पीएसी मोड़ तिराहा चकेरी कानपुर के पास स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर लग गये। समय लगभग 3:30 बजे सुबह एक डीसीएम ट्रक उपरोक्त स्थान पर आया। जिसे संदिग्ध होने पर रोककर चेक किया गया, तो उसमें 100 ड्रमों में अवैध रैक्टीफाइड स्प्रिट थी। जिससे लगभग 50,000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है।

पिछले 2-3 वर्षों से कर रहा अवैध कारोबार

पूछताछ पर अभियुक्त गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अवैध काम पिछले 2-3 वर्षों से कर रहा है। अवैध शराब बनाने का यह रैक्टीफाइड स्प्रिट दिल्ली के एसआर ट्रैवेल्स से 21000/- रूपये प्रति ड्रम के हिसाब से खरीद कर 27 से 35 हजार रूपये प्रति ड्रम के हिसाब से सप्लाई देता है। इसी गाड़ी से वह 7-8 बार अवैध रैक्टीफाइड लाकर डिलीवरी दे चुका है। गाड़ी व ड्राइवर के एवज में हर बार उन्हें 20,000/- अतिरिक्त रूप से मिल जाता है। यह माल उसे कानपुर के कुलदीप को देना था, जिसका फोन नम्बर दिल्ली से ही मिला था तथा कानपुर पहुॅचकर मिले हुए इस फोन नम्बर पर बात कर कुलदीप को यह डिलीवरी देनी थी।

आगे पूछताछ पर बता रहा है, कि यह काम करने की एवज में अच्छा पैसा मिल जाता है, इसलिए हम सभी लोग अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए इस तरह का काम करते हैं। इस तरह के रैक्टीफाइड स्प्रिट से शराब बनाते समय कभी-कभी अनुपात सही न होने पर उक्त जहरीली शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति की जान को खतरा/मृत्यु भी हो सकती हैं। इस तरह इस रैक्टीफाइड स्प्रिट से 50 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब का निर्माण किया जा सकता है।

इससे पहले एसटीएफ कर चुकी कई गिरफ्तारियां

उल्लेखनीय है कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले इसी गिरोह का 2000 लीटर अवैध रैक्टीफाइड स्प्रिट दिनांक 9-02-2018 को इलाहाबाद से तथा दिनांक 11-04-2018 को 2100 लीटर ऊॅचाहार रायबरेली से बरामद करते हुए अब तक इस गिरोह के कुल 06 सदस्यों ( क्रमशः रामराज पाल उर्फ नन्हकू लाल पाल पुत्र रामलखन नि. चक पिनहा थाना सरांय आकिल, जनपद कौशाम्बी, अवधेश कुमार पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल नि. अशोक नगर थाना कोतवाली फतेहपुर, मनीराम मिश्रा पुत्र रामनिहोर मिश्रा नि. भरतपुर नैरा, थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, राजमणि पुत्र त्रियुगी नरायन नि. दयालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पिनाई लाल नि. पूरे नरायन थाना सलवन जनपद रायबरेली व गिरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. सुखलाल नि. हाल पता रानीनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, मूलपता जमालीपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद) को गिरफ्तार कर इनसे करीब 1.5 करोड़ रूपये बाजार मूल्य की अवैध शराब बनाने की रैक्टीफाइड स्प्रिट बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही बहुत हद तक उपरोक्त गिरोह पर अंकुश लगाने में भी सफलता मिली है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

गिरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. सुखलाल नि. हाल पता रानीनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, मूलपता जमालीपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद। 100 ड्रम रैक्टीफाइड स्प्रिट, जिससे लगभग 50,000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है, (जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रूपया)। अभियुक्त के कब्जे से 1 डीसीएम ट्रक नं. डीएल- एक एलडब्लू-1060, एक मोबाइल फोन और नगद रू. 380 बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- फर्जी निकला लखनऊ का एनकाउंटर, पुलिस ने गाड़ी से धकेल कर मारी थी गोली

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: घाघरा में आठ लोग डूबे, रेस्क्यू जारी

ये भी पढ़ें- दारोगा पर बलात्कार का केस दर्ज, युवती का 3 साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

ये भी पढ़ें- किशोर न्याय अधिनियम पर दो दिवसीय कार्यशाला का डीजीपी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- शाबास! 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरे सांड को बाहर निकाल लाये जांबाज पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए लिए नहीं सामान ढोने के लिए है एम्बुलेंस 108 सेवा- वीडियो

ये भी पढ़ें- स्कूल में पढ़ाई के समय बारातियों के लिए बन रहा था भोजन

ये भी पढ़ें- अवैध शराब का तस्कर गिरफ्तार, 100 ड्रम रेक्टीफाइड स्प्रिट बरामद

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: टोल प्लाजा पर सिपाही ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, CCTV में घटना कैद

Related posts

आर्यकुल संस्थान के छात्र को भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति

Sudhir Kumar
7 years ago

डॉक्टरों की हड़ताल के चलते हुई एक महिला की मौत

UP ORG Desk
6 years ago

अखाड़ा परिषद का एक बड़ा फैसला, दलित साधु को महामंडलेश्वर बनाने का एलान, कन्हैया प्रभु नंद गिरि बनेंगे अब महामंडलेश्वर, महंत पंचानन गिरि के शिष्य हैं कन्हैया प्रभु, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का एलान।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version