इलाहाबाद के रामपुर में कोसी नदी में अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई.इस बात की जानकारी राज्य सरकार ने दी है.अभी तक मामले की जांच पूरी नही है.कोर्ट ने रामपुर के तत्कालीन दो डीएम को निलम्बित करने का आदेश दिया था.राज्य सरकार ने कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए समय मांगा है.इस मामले कोर्ट ने मुख्य सचिव से कार्रवाई की रिर्पोट मांगी है.ठेकेदारो पर भी अवैध रुप से लाइसेंस देने का आरोप है.इस की याचिका मकसूद ने दाखिल की थी.
हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
रामपुर में कोसी नदी में अवैध खनन का मामला .इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई,राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, मामले की जांच अभी नहीं हुई है पूरी,कोर्ट ने रामपुर के तत्कालीन दो डीएम को निलम्बित करने का दिया था आदेश,राज्य सरकार ने जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से मांगा समय,दो फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई,कोर्ट ने डीएम राजीव रौतेला और राकेश कुमार सिंह के निलम्बन का दिया था आदेश,कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगी है कार्रवाई रिपोर्ट,कोर्ट ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच का दिया है आदेश,भूमिका की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई का दिया है आदेश,दागी ठेकेदार को अवैध तरीके से लाइसेंस देने का है आरोप,याचिकाकर्ता मकसूद ने दाखिल की है याचिका,चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवन्त की खण्ड पीठ में हुई सुनवाई.
अवैध खनन पर राज्य सरकार सख्त
अवैध खनन पर राज्य सरकार सख्त है लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में अवैध खनन के मामले रुक नही रहे है.आए दिन कही ना कही इस गोरखधंधे की अावाज सुनाई देती है लेकिन उचित कार्रवाई ना होने की एक वजह यह भी है कि भू माफियों की पहुंच कही ना कही ऊपर तक है, जिसके चलते अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है.