उत्तर प्रदेश में अवैध खनन को लेकर योगी सरकार समेत इलाहाबाद हाई कोर्ट भी काफी गंभीर है, जिसके तहत अवैध खनन में लिप्त लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध खनन की जांच कर रही सीबीआई(illegal mining cbi) की एक टीम हमीरपुर पहुंची है।
बसपा और सपा के पूर्व मंत्रियों की भूमिका की जांच(illegal mining cbi):
- गुरुवार को सीबीआई की एक जांच टीम हमीरपुर पहुँच चुकी है।
- जहाँ सीबीआई अवैध मौरंग खनन को लेकर अपनी जांच शुरू कर चुकी है।
- जांच के तहत सीबीआई बसपा और सपा के दो पूर्व मंत्रियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
- गौरतलब है कि, मामले में सीबीआई जांच के आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए हैं।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट अवैध खनन को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी थी।
गायत्री प्रजापति और बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ मिले सबूत(illegal mining cbi):
- मौरंग सिंडिकेट वसूली में सपा और बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई को सबूत मिल हैं।
- जिसके बाद सीबीआई ने सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और,
- बसपा के पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है।
- इसी क्रम में सीबीआई आज पट्टा धारकों से पूछताछ करेगी।
- इसके साथ ही सीबीआई पट्टा धारकों के बैंक खातों की जांच कर रही है।
सपा-बसपा के कार्यकाल में हुई लाखों-करोड़ों की वसूली(illegal mining cbi):
- सूबे में अवैध खनन को लेकर सीबीआई की टीम हमीरपुर जिले में पहुंची है।
- जहाँ सपा-बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
- गौरतलब है कि, सपा और बसपा के कार्यकाल में लाखों-करोड़ों रूपये की वसूली हुई थी।
- वहीँ जिले के खनिज माफिया सीबीआई जांच की दहशत में भूमिगत हो गए हैं।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार भी सूबे में नई खनन नियमावली को जारी कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: अब अवैध खनन किया तो देना होगा इतना ‘जुर्माना’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें