उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में किये जा रहे अवैध खनन को रोकने तथा खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने के प्रयास में लगी हुई है. ऐसे में अवैध खनन मामले में हमीरपुर में सीबीआई भी कड़ी पूछताछ करने में लगी हुई है. इसी के चलते सीबीआई ने आज सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम तो तलब किया है.
सिंडीकेट वसूली को लेकर की जाएगी पूछताछ-
- हमीरपुर अवैध खनन मामले में सीबीआई टीम बड़ी पूछताछ में लगी हुई है.
- इसी के चलते आज सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के मुनीम को सीबीआई ने तलब किया है.
- बता दें की सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पास अवैध खनन का पूरा सिंडीकेट मौजूद है.
- सिंडीकेट द्वारा की गई वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए CBI मुनीम से पूछताछ करेगी.
- गौरतलब हो की सीबीआई को हमीरपुर में सैकड़ों जगह अवैध खनन किये जाने के सुबूत मिले थे.
- जिसमे अवैध पट्टों की आड़ में बड़े अवैध खनन के मामले शामिल हैं.
- इसी के चलते सीबीआई पुलिस और अन्य अधिकारियों सहित दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
- अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने बेतवा नदी का भी निरिक्षण किया है.
- इस दौरान सीबीआई को जहाँ किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि पर भी अवैध खननं के सुबूत मिले.
- वहीँ जेसीबी, पोकलैंड व् लिफ्टर से किये गए खनन से भी सुबूत बरामद हुए हैं.
- फ़िलहाल इस मामले में सीबीआई जोरों से जांच में जुटी हुई है.
- जिससे जल्द से जल्द अवैध खनन माफियाओं को उजागर करके उनके ऊपर कार्यवाई की जा सके.