उत्तर प्रदेश में अवैध खनन को लेकर योगी सरकार समेत इलाहाबाद हाई कोर्ट भी काफी गंभीर है, जिसके तहत अवैध खनन में लिप्त लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम हमीरपुर(illegal mining hamirpur) पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई की टीम ने अवैध खनन को लेकर काफी सबूत इकठ्ठा किये।
4 दिन की जांच के बाद लखनऊ रवाना हुई CBI टीम(illegal mining hamirpur):
- बीते गुरुवार को सीबीआई की एक जांच टीम हमीरपुर पहुंची थी।
- जहाँ उन्होंने अवैध खनन को लेकर जिले में सबूत इकठ्ठा किये।
- सीबीआई की टीम 4 दिन की जांच के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है।
बसपा और सपा के पूर्व मंत्रियों की भूमिका की जांच(illegal mining hamirpur):
- गुरुवार को सीबीआई की एक जांच टीम हमीरपुर पहुंची थी।
- जहाँ सीबीआई अवैध मौरंग खनन को लेकर अपनी जांच शुरू की थी।
- जांच के तहत सीबीआई बसपा और सपा के दो पूर्व मंत्रियों की भूमिका की भी जांच कर रही थी।
- गौरतलब है कि, मामले में सीबीआई जांच के आदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए हैं।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट अवैध खनन को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी थी।
गायत्री प्रजापति और बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ मिले सबूत(illegal mining hamirpur):
- मौरंग सिंडिकेट वसूली में सपा और बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई को सबूत मिले थे।
- जिसके बाद सीबीआई ने सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और,
- बसपा के पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है।
- इसी क्रम में सीबीआई ने जिले के पट्टा धारकों से भी पूछताछ की थी।
- इसके साथ ही सीबीआई ने पट्टा धारकों के बैंक खातों की भी जांच की थी।
सपा-बसपा के कार्यकाल में हुई लाखों-करोड़ों की वसूली(illegal mining hamirpur):
- सूबे में अवैध खनन को लेकर सीबीआई की टीम हमीरपुर जिले में पहुंची थी।
- जहाँ सपा-बसपा के पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सबूत मिले थे।
- गौरतलब है कि, सपा और बसपा के कार्यकाल में लाखों-करोड़ों रूपये की वसूली हुई थी।
- वहीँ जिले के खनन माफिया सीबीआई जांच के दौरान दहशत के चलते भूमिगत हो गए थे।
- गौरतलब है कि, योगी सरकार भी सूबे में नई खनन नियमावली को जारी कर चुकी है।