यूपी के कानपुर जिले में एक निजी नर्सिंग होम ने दबंगई दिखाते हुए बिना जिलाधिकारी की अनुमति से जहां अस्पताल परिसर में जेसीबी मशीन से खनन कराया। वहीं खनन से निकली कई डम्फर मिटटी को भी अवैध रूप से बेंच डाला। रातो-रात हुए इस खनन के मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बात करना चाही तो अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया को अस्पताल के अंदर जाने पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से अस्पताल के अंदर अवैध खनन चल रहा था।
सिक्युरिटी गार्डों ने खोली पोल
- कानपुर के चुन्नीगंज इलाके में बना अपोलो अस्पताल अपने परिसर के अंदर बिना जिलाधिकारी की परमिशन से जेसीबी मशीन से रातो रात खुदाई करा रहा था।
- सूत्रों के अनुसार अस्पताल प्रबंधन को अग्निशमन विभाग द्वारा मानक न पूरे होने का नोटिस जारी हुआ था।
- इसको पूरा करने के लिए अस्पताल प्रबंधन एक लाख लीटर का वाटर टैंक बना रहा था।
- जिसको खोदने के लिए जेसीबी मशीन काम कर रही थी।
- जेसीबी मशीन से रातो-रात खुदाई कर खनन की गई।
- मिटटी को भी बेंचा जा रहा था जो सरासर अवैध है।
- इस पूरे मामले की पोल अस्पताल के सिक्युरिटी गार्डों ने खोल दी।
- जब उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना कर्नलगंज की पुलिस चौकी के दरोगा ने जेसीबी से खुदाई कराने की अनुमति दी थी।
- इस पूरे मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बात करना चाही तो उन्होंने मीडिया को अस्पताल के अंदर आने से मना कर दिया।