फतेहपुर: किसानों की जमीन पर हो रहा लाखों का अवैध खनन
- सूबे की योगी सरकार अवैध खनन पर लगातार शिकंजा कसे हुए
- लेकिन खनन माफिया है कि बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं.
- ताजा मामला फतेहपुर के अढ़ावल के खंड संख्या दो का है
- जहां किसान ने आरोप लगाया है उसकी भूमिधरी जमीन से
- खनन माफिया ने अवैध तरीके से लाखों की मोरम निकालकर बेंच दी है..
- और तो और पीड़ित किसान की फसल तक को बर्बाद कर दिया है
- और जब किसान ने इसके खिलाफ आवाज उठाती तो जान तक से मारने की धमकी दी
- वहीं पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की शिकायत की है।
जिले में यमुना नदी में शासन ने एक दर्जन से अधिक खनन के लिए पट्टे आवंटित किया है
- जिसमें खनन हो भी रहा है
- लेकिन कुछ पट्टा धारक अपने खंड के अलावा किसानों की जमीन से भी खनन करने में लगे हुए हैं
- ऐसा ही एक मामला अढ़ावल के खंड संख्या दो का है
- जहां पर पट्टे का आवंटन बामदेव ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम हुआ है
- जिसके संचालक सुधीर तिवारी और उपेंद्र कुमार की नजर लाल सोने पर टेड़ी हो गई
- खदान संचालको ने अपने खंड से सटी किसान की जमीन से लाखों की मोरम का अवैध तरीके से खनन कर लिया
- और जब किसान ने इसका विरोध किया
- उसे माफियाओं द्वारा जान तक से मारने की धमकी दी जा रही है
- और जब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई तक नही की
- वही इस मामले में जब हमने खनन अधिकारी से बात की तो उन्होने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]