Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी ‘सरकार’ में भी नहीं थमा सफेद रेत का ‘काला कारोबार’ !

सूबे में सत्ता की हनक पर चल रहा अवैध बालू खनन का काम आज भी बदस्तूर जारी है। हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद खनन माफियाओं पर किसी तरह का अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। खनन की स्थिति यह है कि माफिया सीएम सिटी गोरखपुर में अधिकारियों के नाक के नीचे रोज मंड़ी सजा अवैध बालू को मनमाने दामों पर बेचते हैं।

अवैध खनन का काम बढ़ता गया

सरकारें बदलीं, नहीं बदला तो सिर्फ अवैध बालू खनन करने का काम। शाम होते ही खनन माफिया अवैध खनन के काम में जुट जाते हैं। रात भर खनन के बाद सुबह माफिया गोरखपुर के रानीडीहा, नंदानगर और सोनबरसा समेत कई इलाकों में मंड़ी सजाते हैं। जिसकी जानकारी पुलिस और अधिकारियों को भी है।

बिहार से भी आता है अवैध बालू

अवैध बालू गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज के अलावा बिहार से भी आता है। एक खनन माफिया ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि यूपी से अच्छा बालू बिहार का होता है। जिसे जनता भी खूब पसंद करती है। जिससे वो जल्दी बिक जाता है।

कैसे आता है बिहार से बालू

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मधुबनी इलाके में खदान से अवैध बालू को माफिया ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से यूपी के कुशीनगर जनपद में दाखिल होते हैं। अवैध बालू से लदा वाहन लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कुशीनगर तीन थाने और दर्जनों पुलिस चौकियों से होते हुए आसानी से गोरखपुर जनपद में दाखिल हो जाते हैं। जहां रोज सुबह मंड़ी सजा कर माफिया अवैध बालू को बेचते हैं।

कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था एक वीडियो   

अभी हाल ही में कुशीनगर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अवैध खनन की गाड़ी को पैसा लेकर पार कराता दिखा था। जिसके बाद एसपी ने सिपाही और एसओ विशनपुरा को निलंबित कर दिया था।

अधिकारी क्यों नहीं करते कार्रवाई?

अखिलेश सरकार में सफेद रेत का यह काला कारोबार जिले में खूब फला-फूला। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को अवैध बालू का सिंडिकेट चलाने वाले लाखों रुपए महीने का पहुंचाते हैं। जिसके बाद माफिया थानों और चौकियों को भी पैसा पहुंचाते हैं। इसके अलावा सिपाही हर चौकी पर अवैध बालू लदे वाहनों को रोककर उनसे पैसा वसूलते हैं।

बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि सीएम और हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी सीएम सिटी गोरखपुर में सज रही अवैध बालू मंडी पर सीएम योगी आदित्यनाथ कब एक्शन लेंगे। अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों पर सीएम पर कार्रवाई करेंगे।

Related posts

थाना मिर्ज़ापुर के शिवालिक जंगल की चपडी ख़ौल में सेना के फायरिंग अभ्यास के दौरान वनगुर्जरों के डेरे पर बम का गोला गिरने की सूचना, बम फटने से दो वन गुर्जरों के मरने की ख़बर, अवशेष लगने से वनकर्मी सहित लोग घायल हुए, उक्त घटना की अभी नहीं हुई कोई आधिकारिक पुष्टि, ख़बर सूत्रों के हवाले से।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

#अवध_की_आखिरी_आवाजः जरीना बेगम के परिवार को सौंपा गया चेक

Bharat Sharma
6 years ago

यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर आज लगेगी मुहर, स्थायी लोक अदालतों के निर्माण का प्रस्ताव, 24 जिलों में अदालतों के निर्माण का प्रस्ताव, रमाला मिल की पेराई क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव, आगरा-मेरठ में मेट्रो के डीपीआर का प्रस्ताव, आबकारी विभाग के अधिनियम में संसोधन, अधिनियम 1910 में संसोधन का प्रस्ताव, सहकारी मिलों के गन्ना किसानों का भुगतान, बलिया में 400 केवी के सब स्टेशन के निर्माण, ग्रेटर नोयडा में भवन नियमावली में संसोधन, शाम 5 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version