रामसनेहीघाट बाराबंकी पुलिस व राजस्व तथा खनन विभाग की शह पर बिना रॉयल्टी व अनुमति के सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन धड़ल्ले से चल रहा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि एक मानक विहीन विद्यालय में डाली जा रही मिट्टी पर प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा।
मामला दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र गौकुला का है. बताया जा रहा है कि एक विद्यालय में बिना अनुमति व रॉयल्टी के सैकड़ों ट्राली मिट्टी डाल कर गड्ढानुमा मैदान को पाट डाला गया. किन्तु खनन विभाग व पुलिस तथा राजस्व विभाग अपनी आर्थिक पूर्ति करके इस अवैध खनन को नहीं रोक सके।
आश्चर्य तो इस बात का है कि भिटरिया-दरियाबाद सड़क किनारे चल रहे विद्यालय में ट्राली लदी मिट्टी बेरोक टोक डाली जा रही थी. किन्तु पुलिस व राजस्व विभाग व खनन विभाग सैकड़ो ट्राली मिट्टी डाल दी गई. परंतु मिटटी कहा से आई और क्या कोई लिखित अनुमति ली थी. इसकी भी जांच करना मुनासिब नही समझा.