अवैध बालू खनन (illegal sand mining) का विरोध इतना महंगा पड़ा की एक मासूम इसकी भेंट चढ़ गया. बहराइच में खनन माफियाओं के कहर का शिकार एक परिवार हुआ लेकिन प्रशासन कुछ कार्रवाई करता नहीं दिखाई दे रहा है. मामला बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के भौरी गांव का बताया जा रहा है.
पीड़ित परिवार के खेत में हो रहा था अवैध खनन:
- जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार के खेत में खनन माफिया खनन जारी रखे हुए थे.
- पीड़ित ने इसकी शिकायत SDM को भी दे रखी थी.
- लेकिन खनन फिर भी नहीं रहा था.
- शिकायत करने से खार खाये खनन माफियाओं ने परिवार के एक बच्चे को जिंदा बालू में दफ़न कर दिया.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि खनन माफियाओं ने उनके बच्चे की जान ली है.
- अवैध बालू खनन का विरोध करना महंगा पड़ा कि उनके बच्चे को मार दिया गया.
- मासूम बच्चे की मौत हो गई है और खनन माफिया भाग फरार बताये जा रहे हैं.
- बच्चे की मौत के बाद इलाके में तनाव है.
- गुस्से में लोगों ने खनन माफिया की झोपड़ी में आग लगा दी.
- और बच्चे का शव रखकर लोग कर प्रदर्शन रहे है.
- एसडीएम समेत कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुँचकर उन्हें समझाने में जुटी हुई है.