उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन का मामला प्रकाश में आया.बता दें कि हाईकोर्ट के रोक बावजूद गंगा नदी से धड़ल्ले से खनन माफिया बालू का खनन कराकर उसे नाव द्वारा परिवहन कर बाजारों में ऊँचे दाम पर बेच देते हैं. हालांकि आज पुलिस ने सूचना मिलते ही नाव से बालू ले जा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही प्राप्त बालू को सीज कर दिया गया है.
खनन विभाग की मिलीभगत से गंगा में चल रहा अवैध बालू खनन
- यूपी के मिर्ज़ापुर में खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन का मामला प्रकाश में आया है.
- खनन विभाग की मिलीभगत से गंगा में चल रहे इस अवैध बालू खनन पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- इसके साथ ही पकडे गए बालू को भी पुलिस सीज कर दिया है.
- गौरतलब हो कि हाईकोर्ट ने गंगा में बालू खनन पर रोक लगा रखी है.
- लेकिन इसके बवजूद खनन माफिया धड़ल्ले से गंगा नदी से बालू का खनन करा रहे हैं.
- खनन के बाद इस बालू को नाव द्वारा परिवहन कर बाजारों में ऊँचे दाम पर बेच दिया जाता हैं .
- गौरतलब हो कि अवैध खनन के इस कारोबार में खनन विभाग की भी मिलीभगत रहती है
- इसी के चलते खनन माफियों पर कोई कार्रवाई नही होती है .
- आज पुलिस को अवैध खनन की सुचना मिली.
- जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा से बालू खनन कर नाव से परिवहन कर रहे 5 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया .
- बालू को सीज करते हुए खनिज अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :सीमा से 3 गुना ज़्यादा बच्चे ढ़ोने के बावजूद स्कूल प्रबंधन की आँखें बंद