चुनाव की आहट के साथ ही असलहों का कारोबार भी चमकने लगा है. ऐसे में आगामी चुनाव 2017 को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी सख्ती बरत रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रही शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है. मौके से पुलिस ने 12 तमंचे , बंदूक ,कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. इस छापेमारी में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
चुनाव को लेकर मुस्तैद पुलिस
- उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है
- इसी के चलते की जा रही छापेमारी के दौरान आज शाहजहांपुर पुलिस ने गन्ने के खेत में चल रही शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है
- ये फैक्ट्री शाहजहांपुर के सिंधौली थाना के तेरा गांव में एक गन्ने के खेत में बनाई गई थी.
- छापे के दौरान पुलिसे को मौके से 12 तमंचे , बंदूक ,कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
- इसी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- आरोपी का नाम मसूद बताया जा रहा है.
- गौरतलब हो कि मसूद पच्चीस सौ रुपए में एक तमंचा बनाकर बेचता था.
- यही नही चार साल पहले भी मसूद तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चूका है.
ये भी पढ़ें :घर में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, चुनाव में सप्लाई करने थे असलहा!