बता दें कि वाइस प्रेजिडेंट के बाद अब राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी से कहा कि लॉ & ऑर्डर के लिए को सही करने के लिए हथियार जमा कराए। पहले भी अपराध की घटनाओं को बढते देख उपराष्ट्रपती भी हथियार को जमा कराने के लिए सलाह दे चुके है।
समापन समारोह के इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इनवेस्टर समिट के पहले ही हथियार को जमा करवाने का काम। वहीं नोटबन्दी, शराबबंदी के बाद अब हथियार असलहा बन्दी में आहट हो गये है।
यूपी दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सीएम योगी को बोले वाईस प्रेजी की सुधारना है गर लॉ & ऑर्डर तो जमा करवा लें सबके हथियार असलहे.
एक अनुमान के मुताबिक 22 करोड़ आबादी वाले बारह तेरह लाख लाइंसेंस असलहे यूपी में है। अगर पूरे देश के लोग हथियार को जमा करा दें तो अपराध की घटनाओं में कमी आएंगी।