Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इन्वेस्टर्स समिट के पहले अवैध हथियार जमा कराये सरकार : राज्यपाल

Illegal weapons must be eliminated

अवध शिल्प ग्राम में आयोजित यूपी दिवस के समापन समारोह को सीएम योगी सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जिन लोगों के पास अवैध हथियार है उन्हें जमा कर दिया जाए तो प्रदेश में अपराध की घटनाएं कम हो जाएं। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने संबोधित किया था।

आगे पढ़ें राज्यपाल ने अवैध असलहे पर क्या कहा

बता दें कि वाइस प्रेजिडेंट के बाद अब राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी से  कहा  कि लॉ & ऑर्डर के लिए को सही करने के लिए हथियार जमा कराए। पहले भी अपराध की घटनाओं को बढते देख उपराष्ट्रपती भी हथियार को जमा कराने के लिए सलाह दे चुके है।

समापन समारोह के इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इनवेस्टर समिट के पहले ही हथियार को जमा करवाने का काम। वहीं नोटबन्दी, शराबबंदी के बाद अब हथियार असलहा बन्दी में आहट हो गये है।

यूपी दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सीएम योगी को बोले वाईस प्रेजी की सुधारना है गर लॉ & ऑर्डर तो जमा करवा लें सबके हथियार असलहे.

एक अनुमान के मुताबिक 22 करोड़ आबादी वाले बारह तेरह लाख लाइंसेंस असलहे यूपी में है। अगर पूरे देश के लोग हथियार को जमा करा दें तो अपराध की घटनाओं में कमी आएंगी।

अवैध हथियारों को खत्म करना होगा

राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अवैध हथियारों को पूरी तरह खत्म करना होगा। उन्होंने यूपी दिवस का सुझाव देने के लिए बार-बार मिल रही शुभकामनाओं पर धन्यवाद दिया। कहा कि तीन बार विधायक, पांच बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे लेकिन इतनी शुभकामनाएं पहली बार मिलीं। उन्होंने कहा कि लोकमान्य तिलक का प्रसिद्ध नारा स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है यह लखनऊ में दिया गया था।

सम्मान देने के लिए मंच से नीचे उतरे मुख्यमंत्री

समारोह में पुरस्कार वितरण किया जा रहा था। इस अवसर पर जब कुश्ती खिलाड़ी मुख्तियार सिंह व्हील चेयर पर आते दिखाई दिये तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मंच से नीचे उतर कर आए और उनको सम्मानित किया।

Related posts

सड़कों की बदहाली को देखते हुए किया गया अनोखा प्रदर्शन

UP ORG Desk
6 years ago

शहर कोतवाली इलाके में सिपाही के आवास पर चोरी, जीआरपी सिपाही उपनिष के आवास पर चोरी, देर रात दिया चोरों ने वारदात को अंजाम, धौलीप्याऊ स्थित जीआरपी कॉलोनी की घटना, चोर करीब 7 से 8 लाख रुपये का माल कर ले गए पार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बंधक बनाकर 7 दिनों तक किया युवती से गैंगरेप

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version