Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देशव्यापी हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर

IMA nationwide Protest

देशव्यापी हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर होने के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े देश के 3 लाख से अधिक डॉक्टर हड़ताल पर हैं। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ये हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल के चलते देश के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद हैं। नेशनल मेडिकल बिल बनाने के सरकार के नए प्रस्ताव के खिलाफ डॉक्टरों ने सोमवार को ही सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से हड़ताल का ऐलान किया था। एक दिन की इस हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेडिकल बिल लाने के विरोध में हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर

आईएमए का कहना है कि सरकार मेडिकल बिल ला रही है, इस बिल के विरोध में ही ये हड़ताल बुलाई गई है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये बिल आता है तो इससे इलाज बहुत महंगा हो जाएगा। आईएमए के मुताबिक, इस बिल में ऐसे प्रावधान हैं जिससे आयुष डॉक्टर्स को भी मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने की अनुमति मिल जाएगी। जबकि, इसके लिए कम-से-कम एमबीबीएस क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। इससे नीम-हकीमी करने वाले भी डॉक्टर बन जाएंगे। ये दिन मेडिकल इतिहास में काला दिन बन जाएगा। इस बिल के आने से निजी मेडिकल कॉलेजों पर सरकार का शिकंजा मजबूत होगा।

1.3 अरब लोगों का इलाज करने के लिए 10 लाख एलोपैथिक डॉक्टर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक 1.3 अरब लोगों की आबादी का इलाज करने के लिए भारत में लगभग 10 लाख एलोपैथिक डॉक्टर हैं। इनमें से केवल 1.1 लाख डॉक्टर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करते हैं। डॉक्टर और मरीजों के इन आंकड़ों में असमानता है।

इमरजेंसी सेवाएं कर रही काम

हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर हैं उन्होंने बताया कि मुंबई, बैंगलुरू, तमिलनाडु, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली समेत सभी बड़े शहरों में लगभग मेडिकल सेवाएं ठप रहेंगी। बस इमरजेंसी सेवाएं मिल सकती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि पहले प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी सीटों की फीस मैनेजमेंट तय करती थी, लेकिन अब नए बिल के मुताबिक मैनेजमेंट 60 फीसदी सीटों की फीसद तय कर पाएगा। इस बिल में अल्टरनेटिव मेडिसिन (होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी) की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज कोर्स का प्रप्रोजल है। इसे करने के बाद वे मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस भी कर सकेंगे।

Related posts

यूपी दिवस, गणतंत्र दिवस के संबंध में गृह विभाग की होगी बैठक, बैठक में मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सूचना शामिल होंगे, प्रमुख सचिव गृह भी होंगे बैठक में शामिल, सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम की तैयारियों तक चर्चा, शास्त्री भवन में शाम 6 बजे होगी बैठक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रेम प्रसंग के चलते 30 वर्षीय युवक ने की आत्म हत्या, फाँसी का फंदा लगा कर दी जान, देवकुमार पुत्र मदन पाल ने घर मे कुंडे से फंदा लगा कर की आत्महत्या, मृतक युवक ने प्रेमिका सहित उस के परिजनों को बताया अपनी हत्या का जिम्मेदार, छोड़ा सुसाइड नोट, मृतक युवक था शादी शुदा मृतक युवक के है दो बच्चे, पुलिस मौके पर जाँच में जुटी, चरथावल कोतवाली के दहचन्द गाँव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शामली- वृद्ध महिला ने खुद को आग लगाई, उपचार के दौरान मौत

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version