9 अगस्त के दिन को ना केवल काकोरी काण्ड की बरसी (1925) बल्कि देशभर में क्रान्ति दिवस (1942) के रूप में मनाया जाता है. दरअसल बापू ‘महात्मा गांधी’ ने 9 अगस्त सन 1942 के ही दिन अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की शुरुआत की थी. ऐसे विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने आज उग्र जनांदोलन किया.
ये भी पढ़ें :बीमार चल रही यूपी सरकार की एम्बुलेंस सेवा!
तस्वीरों में देखिये कांग्रेस का उग्र जनांदोलन-
[ultimate_gallery id=”98126″]
किसानों और नौजवानों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस-
- काकोरी काण्ड की बरसी और क्रान्ति दिवस के अवसर पर आज कांग्रेस ने यूपी में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
- कांग्रेस द्वारा आज राजधानी लखनऊ में उग्र जनांदोलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :सपा की ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आज!
- इस आन्दोलन में बीजेपी का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय से लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च किया गया.
- किसानों और नौजवानों के मुद्दों को लकेर किये जा रहे इस जनांदोलन में कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला भी फूँका.
ये भी पढ़ें :हाउस टैक्स बढ़ाने को तैयार लखनऊ नगर निगम!
- इस दौरान बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
- बता दें कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा ये प्रदर्शन 28 दिसंबर तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें :पिछले 24 घंटे में बाघ के हमले से दो किसानों की मौत!