उत्तर प्रदेश में नौकरी की मांग को लेकर सालों से भटक रहे बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों के सब्र का बांध (Statewide protest) गुरुवार को टूट गया. जिसके बाद प्रदेश भर से बीएड टीईटी पास सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी आज राजधानी लखनऊ पहुँच गए. अपने तय कार्यक्रम के तहत ये अभ्यार्थी पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा हुए. इसक बाद इन्होंने विधान भवन का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा में मुस्तैद तो नज़र आया. लेकिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई.

तस्वीरों में देखिये पुलिस द्वारा B.Ed TET अभ्यर्थियों पर किया गया लाठी चार्ज-

[ultimate_gallery id=”98400″]

उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली-

https://www.youtube.com/watch?v=aRFv3vNSaiU&feature=youtu.be

  • बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ला से बात की गई.
  • उन्होंने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं.
  • बीएड टेट 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं.

शर्मनाक: हिस्ट्रीशीटर को थाने में कोल्ड ड्रिंक पिलाता दिखा थानेदार!

  • लेकिन योग्यता की अनदेखी करके पूर्व सरकार ने इंटर पास शिक्षामित्रों को अध्यापक बना दिया.
  • जबकि योग्य अभ्यर्थी अभी तक रोड पर हैं.
  • अब हमारी सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग है कि समस्त टेट 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर (Statewide protest) उत्तर प्रदेश सरकार योग्यता का सम्मान करे.

गस्त करती रही पुलिस, अभिरक्षा से शूटर हुआ फरार!

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें