उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे वीआईपी कहे जाने वाले गोमती नगर इलाके के विभूति खंड थाना क्षेत्र में कबाड़ की दूकान के पीछे भैसों का तबेला खुला हुआ है. ये तबेला तो महज़ बानगी भर है शहर के विभिन्न इलाकों में ऐसे कई तबेले खुले हुए हैं. लेकिन इन पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है.

देखिये तस्वीरें

[ultimate_gallery id=”69948″]

इन कारणों से शहर में तबेला खोलना है मना-

  • उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार ने शहर के अन्दर बढ़ती गंदगी और घरेलु जानवरों की सड़कों पर बढती संख्या को देखते हुए शहर के अन्दर तबेला और डेयरी फार्म रखने पर रोक लगा दी थी.
  • लेकिन इसके बाद भी शहर के अन्दर तबेला खुलने का सिलसिला नही थम रहा है.
  • ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ के वीआईपी कहे जाने वाले गोमती नगर इलाके के विभूति खंड थाना क्षेत्र का है.
  • जहाँ शाहीदपथ के पास एक कबाड़ की दूकान के पीछे भैसों का तबेला खुला हुआ है.
  • हालांकि नगर निगम शहर के अन्दर खुली ऐसी डेयरियों और तबेलों पर कारवाई करने और जुर्माना लगाने की बात कहता रहा है.
  • लेकिन इसके बावजूद भी शहर के अन्दर कई ऐसे तबेले खुले आम अपना काम कर रहे हैं.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें