यह तस्वीरें हैं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उस VIP कहे जाने वाले इलाके की जिसे लोग गोमतीनगर के नाम से जानते हैं. केंद्र की मोदी सरकार या प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छता को लेकर कितने ही सुझाव और निर्देश क्यों न दे डाले. लेकिन इन इलाकों में रहने वाले मंत्रियों, विधायकों और नगर निगम इसका कोई असर होता नही नज़र आता.
तस्वीरें में देखिये इलाके की हालत
[ultimate_gallery id=”69650″]
न सीवर कि उचित व्यवस्था है न पीने के साफ़ पानी की –
- गोमतीनगर का विभूति खंड इलाका राजधानी लखनऊ के सबसे महेंगे इलाके में गिना जाता है.
- लेकिन इस क्षेत्र के लोहिया अस्पताल के सामने के इलाका का स्वच्छता से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नज़र नही आता.
- यहाँ के हालत देख कर अगर आप इसे लखनऊ के सबसे पिछड़ा इलाका भी कहें तो गलत नही होगा.
- यहाँ हालत ऐसे हैं की न तो सीवर की उचित व्यवस्था है और न ही पीने के साफ़ पानी की.
- ऐसे में यहाँ रहने वाले लोग गंदगी में ही जीने को मजबूर हैं.
- हालंकि इसी क्षेत्र में विधायक एवं कैबिनेट मन्त्री आशुतोष टंडन भी रहते हैं और सभासद किरन मिश्रा भी.
- लेकिन इसके बाद भी विकास के लिए तरस रहा ये इलाका उनकी एक नज़रे इनायत को तरस रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें