यूपीओआरजी की खबर का बड़ा असर , आईजी परिक्षेत्र लूट की घटना का जायजा लेने पहुंच रहे सुलतानपुर
30 लाख की हो गयी लूट , उच्चाधिकारियों को सूचना देना मुनासिब नहीं समझी पुलिस
बीती रात कोतवाली नगर थाने के अमहट चौकी क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में पुलिस की कार्यशैली पर आईजी परिक्षेत्र संजीव गुप्ता ने कमेंट देते हुए कहाकि इस बड़ी लूट की जानकारी आज देर से सुबह में दी गयी , जिसने सवालिया निशान खड़े कर दिए , ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सुलतानपुर पुलिस लूट की इस बड़ी वारदात में चकरघिन्नी चलाने वाली थी या फिर मामले को रफादफा करने की जुगत भिड़ाने में जुटी रही । पुलिस पर सवालों की फेहरिस्त लम्बी होती नजर आ रही है 30 लाख की हुई इस बड़ी लूट में 12 घंटे बीतने के बाद मीडिया की सुर्खियां बनने पर सुलतानपुर पुलिस के द्वारा अपने मण्डलीय व शासन स्तर के अधिकारियों को अवगत करते हुए मौका मुआयना किया गया । 30 लाख की हुई लूट को लेकर आईजी परिक्षेत्र सुलतानपुर पहुंच घटनास्थल का जायजा लेते हुए मीडियाकर्मियों से भी मुलाकात करेंगे , हैरत की बात तो यह है कि इस बड़ी घटनाक्रम पर इन्टेलिजेंस को को भी कोतवाली नगर पुलिस गुमराह करती नजर आई ।