लोकसभा से पहले हुए चुनावों को लेकर गठबंधन में सपा से अधिक होगी बसपा की अहमियत
बसपा को तीन राज्यों में मिली सफलता के आधार पर यूपी के बाद कुछ सीटों पर बढ़ा हुआ दावा करें तो कोई हैरत नहीं। बसपा या मायावती के लिए भले ही पिछले कुछ साल अच्छे न रहे हों, लेकिन लोक सभा से पहले हुए पांच राज्यों के चुनावों को उनके लिए शुभ संकेत समझा जा रहा है।
- हिंदी भाषी तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जित के बाद जताई जा बसपा के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद
- लोक सभा चुनाव के लिए होने वाले गठ बंधन में सीटों की दावे दारी में बसपा की सपा से कहीं अधिक अहमित हो तो हैरत नहीं।
सम्मान जनक स्थिति पर ही करेंगी समझौता
वह एक नहीं कई बार ऐसा बयान दे चुकी हैं। लालू की अगस्त 2017 की रैली हो या ममता बनर्जी की रैली। वह इन दोनों रैलियों में यह कह कर नहीं गई कि गठबंधन से पहले स्थिति साफ होनी चाहिए। हाल ही में जब दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक हुई तो न तो वह गईं और न ही उनकी पार्टी से कोई प्रति निधि ही वहां गया।
- मायावती हमेशा से कहती आई हैं कि सम्मान जनक स्थिति पर ही समझौता करेंगी।
- सफलता से आत्म विश्वास से भरीं मायावती पुरजोर ढंग से कर सकती हैं गठ बंधन में सीटों का दावा।
अपनी शर्तों पर मायावती करती है काम
मायावती अपनी शर्तों पर काम करती हैं। उनकी इस कार्य शैली को कौन नही जनता। चाहे सपा- बसपा गठ बंधन की सरकार रही हो या भाजपा- बसपा गठ बंधन की सरकार। मायावती की शर्तों के विपरीत चलने की आदत नहीं है। बसपा अमूमन उप चुनावों में उम्मीद वार नहीं उतारती है।
- यूपी में हुए उप चुनावों में उसने सपा का दिया था साथ।
- लोक सभा चुनाव के लिए जब गठ बंधन की बात आई तो यह बात साफ कर दी कि हैसियत के आधार पर ही बंटेंगी सीटें।
किसकी कितनी और क्या होगी भागीदारी
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बसपा व सपा ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने की बात की है इससे तो यह साफ होता दिख रहा है कि भविष्य में होने वाले गठबंधन में बसपा, सपा के साथ कांग्रेस भी शामिल हो सकती है।
- उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर किसके हिस्से में कितनी सीटें जाएंगी यह तो समय बताएगा
- मायावती तीन राज्यों में मिली सफलता के आधार पर यूपी के बाद कुछ सीटों पर बढ़ा हुआ दावा करें तो कोई हैरत नहीं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]