Special Report:- राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के सांसद और विधायकों के मत की अहम भूमिका
देश भर में लोकसभा और विधानसभा सदस्यों के कुल वोट 10,86,431 है
इसमें से 14.86 प्रतिशत वोट यूपी के पास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 273 विधायकों और 64 सांसदों के मतों के बूते द्रोपदी मुर्मू को यूपी से 1,19,083 मत मिलेंगे
403 में से भाजपा गठबंधन के 273 विधायकों का मत मूल्य 56,784 है
सपा गठबंधन के 125 विधायकों का मत मूल्य 26,000 है
80 लोकसभा सदस्यों के मतों का मूल्य 56,000 और 31 राज्यसभा सांसदों का मत मूल्य 21,700 है
इसमें से भाजपा गठबंधन के 64 लोकसभा सदस्य होने के कारण उनका मत मूल्य 44,800 है
भाजपा के 25 राज्यसभा सांसदों का मत मूल्य 17,500 है
इस प्रकार द्रोपदी मुर्मू को यूपी से 1,19,084 मत मिलेंगे
राजग के पास अभी कुल 5,26,420 मत हैं राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए मुर्मू को 5,39,420 मतों की आवश्यकता होगी
सपा प्रमुख ने अपने विधायको व सांसदों की पार्टी कार्यालय में बुलाई बैठक
सपा की बैठक कुछ देर में होगी शुरू सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल होंगे शामिल