आगरा-एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का शिकार हुए मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल का इलाज गुड़गांव के मेदांता में अस्पताल में चल रहा है। उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिये मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया था। सहगल का डॉक्टरों की टीम की निगरानी में मेदांता में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उनके उनके ड्राइवर रामसुंदर पांडेय की भी हालत खतरे से बाहर है उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे में घायल अन्य लोगों की हालत में भी सुधार हुआ है।
रामसुंदर और नवनीत सहगल की हालत में काफी हुआ सुधार
- केजीएमयू के डिप्टी सीएमएस डॉ. वेद प्रकाश ने Uttarpradesh.org को बताया रामसुंदर पांडेय की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है।
- उनको आईसीयू में रखा गया है।
- डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
- वहीं मेदांता के डॉक्टरों ने Uttarpradesh.org को बताया कि सहगल की हालत में पहले से सुधार है।
- उनको हेड इंजरी और पैर के फ्रैक्चर में पहले से काफी राहत है।
- अभी ठीक होने में लगभग एक माह का समय लग सकता है।
- डॉक्टरों का पैनल उनका बेहतर इलाज कर रहा है, सहगल की हालत में काफी सुधार है।
सीएम देखने के लिए पहुंचे थे ट्रॉमा
- एक्सीडेंट की खबर पाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें देखने के लिए शुक्रवार शाम को ट्रामा सेंटर पहुंचे थे।
- बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का 21 नवंबर को उद्घाटन होना है।
- इससे पहले शुक्रवार को ट्रायल के लिए इस हाईवे पर फाईटर प्लेन को उतारा गया था।
- कार्यक्रम से लौटते समय उन्नाव के हसनगंज इलाके में कानपुर में रहने वाले एक शख्स की कार ने सहगल के काफिले में सेंध लगाकर सामने से टक्कर मार दी।
- इस भीषण हादसे में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल उनके ड्राईवर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- अन्य सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।