Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जिला योजना की बैठक में रू0 32414 लाख के प्रस्ताव हुए स्वीकृत ।

जिला योजना की बैठक में रू0 32414 लाख के प्रस्ताव हुए स्वीकृत।

मथुरा –

Mathura- जिला योजना की बैठक में रू0 32414 लाख के प्रस्ताव हुए स्वीकृत

प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं प्रभारी मंत्री/जिला योजना समिति अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में 32414 लाख रुपये के प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्ताव को जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में डीएम नवनीत सिंह चहल ने औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के समक्ष प्रस्ताव रखे। सभी संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने कहा पर्यटन और धार्मिक महत्व को देखते हुए चहुंमुखी विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यगण अपने-अपने प्रस्ताव/सुझाव दें। बीते वर्ष 2020-21 की जिला योजना समिति की बैठक में 32414 लाख के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इस धनराशि के सापेक्ष शासन से 27303.28 लाख रुपये मिले थे। इस बार सर्वाधिक बजट रोजगार कार्यक्रम, प्राथमिक शिक्षा, समाज कल्याण सामान्य जाति तथा सड़क एवं पुल के लिए रखा गया है।
इसी क्रम में विभागबार बजट कृषि में 32 लाख, पशुपालन में 326 लाख, दुग्ध विकास में 1000.99 लाख, सहकारिता में 167.15 लाख, वन विभाग में 197 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम में 374.60 लाख, रोजगार कार्यक्रम (ग्राम्य विकास विभाग) में 5687.50 लाख, निजी लघु सिंचाई में 1979.05 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत में 14.20 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग में 1.60 लाख, सड़क एवं पुल में 2096.48 लाख, पर्यावरण में 10 लाख, पर्यटन में 200 लाख, प्राथमिक शिक्षा में 5045 लाख, माध्यमिक शिक्षा में 933.10 लाख, प्राविधिक शिक्षा में 80 लाख, प्रादेशिक विकास दल में 55.49 लाख, एलोपैथिक में 420 लाख, परिवार कल्याण में 89 लाख, होम्योपैथी में 99.64 लाख, आयुर्वेदिक में 137.10 लाख, ग्रामीण स्वच्छता में 780 लाख, ग्रामीण आवास में 720 लाख, नगर विकास में 360.42 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण में 1205.16 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण में 264.47 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण में 45 लाख, समाज कल्याण-सामान्य जाति 2853.61 लाख, सेवायोजन में 2.88 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण में 375 लाख, समाज कल्याण (वृद्धावस्था पेंशन) में 4710.25 लाख, दिव्यांगजन कल्याण में 1107.43 लाख तथा महिला कल्याण में 1043.88 लाख रू0 का प्रस्ताव हुआ है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह, एमएलसी संजय लाठर, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख सदस्यगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Report – Jay

Related posts

पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस, पुलिस ने महिला को नाजुक हालत में CHC में कराया भर्ती, 8 मिनट में डायल 100 PRV 2503 की टीम पहुँच कर महिला की बचाई जान, एसपी ने डायल 100 पुलिस को दी प्रशस्ति पत्र। इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हिंदू युवा वाहिनी महानगर प्रभारी पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चलाईं गोलियां

Sudhir Kumar
6 years ago

डॉ हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद रामदेव ने वापस लिया बयान

Desk
4 years ago
Exit mobile version