उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

ये भी पढ़ें : मायावती ने भीमराव अंबेडकर को चौराहे पर बेच दिया: स्‍वामी प्रसाद मौर्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज मुद्दे को लेकर अहम बैठक बुलाई है. गृह विभाग के सभी अधिकारियों, एडीजी एलओ समेत शासन के उच्च अधिकारियों की अचानक बैठक बुलाई गई. मुख्यमंत्री कानपुर के दौरे के बाद सीधे एनेक्सी पहुंचे हैं. इसके पहले ADG LO ने कासगंज पुलिस कप्तान को फटकार लगाई थी और कहा था कि जल्दी ही स्थिति नियंत्रण में होगी.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें