हरदोई में बाढ़ से 10 घर नदी में समाए,विधायक-डीएम ने दी सहायता किट

-पीड़ित परिवारों को गांव के बाहर स्कूल में दिया गया बसेरा
-क्षेत्रीय भाजपा विधायक व डीएम ने बाटी राहत सामग्री
-डीएम ने कहा सभी प्रभावित जनों के लिए किए जा रहे काम
-शाहाबाद क्षेत्र के कहारकोला गांव के 10 मकान नदी में समाए

हरदोई के शाहाबाद इलाके के कहारकोला गांव में 10 घर नदी के तेज बहाव में समा गए।सभी प्रभावित परिवारों को गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल में रोंका गया है और क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने राहत किट उपलब्ध कराई है।

हरदोई में बारिश के बीच बांधों से छोड़े गए पानी से नदियां उफान पर है। जिले में गर्रा और रामगंगा से घिरे क्षेत्रों में नदियों ने कटान शुरू कर दिया है। जिसके चलते गांव के लिए परेशान हैं। डर के चलते करीब एक दर्जन गांवों के लोग रात भर जागकर समय बिता रहे हैं।शाहाबाद क्षेत्र में कहार कोला गांव में गर्रा नदी कटान कर रही है। चारो तरफ से पूरा गांव पानी से घिरा हुआ है। आवश्यक दिनचर्या के अलावा घरेलू सामान के लिए भी यहां के लोगों को तरसना पड़ रहा है वहीं संपर्क मार्ग ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों के आवागमन के लिए स्थानीय प्रशासन की तरफ से तीन नावों की व्यवस्था की है।गांव में कटान से 10 घर नदी में समा गए है।इसकी जानकारी पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने राहत किट उपलब्ध कराई है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें