मैंनपुरी में सिपाही को बुरी तरह से पीटा
- मैनपुरीं में DGP द्वारा सम्मानित और राष्ट्र पति पुरस्कार के लिए चयनित सिपाही की आबकारी निरीक्षक व उसके गुर्गों ने की पिटाई |
- जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही को आबकारी निरीक्षक की गाड़ी रोकना इतना भारी पड़ गया कि सिपाही की जान पर बन आयी |
- अपने पद की तौहीन समझते हुए आबकारी निरीक्षक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सिपाही को बुरी तरह से पीटा |
- किसी धारदार हथियार से सिपाही का सिर भी फोड़ डाला सिपाही की पिटाई का सिलसिला यूं ही नहीं थमा आबकारी निरीक्षक के गुर्गों ने सिपाही की रायफल छीन कर जान से मारने की धमकी दी |
- सूचना पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सिपाही को बचाया |
- पुलिस ने आरोपी आबकारी निरीक्षक व उसके गुर्गों को गिफ्तार कर मुक्क़दमा दर्ज कर लिया है |
- आरोपी आबकारी निरीक्षक खुद की नियुक्ति महाराष्ट्र के पुणे में बता रहा है |
- जबकि घायल सिपाही जितेंद्र चौहान को उसकी बहादुरी के लिए पुलिस महानिदेशक सम्मानित कर चुके हैं और उसका चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी हो चुका है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]