अपने वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान :
- प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की दृष्टि से काशी वासियों के साथ आयोजित प्रथम बैठक में आए हुए सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है ।
- प्रवासी भारतीय दिवस 21, 22, 23 जनवरी को काशी की धरती पर आयोजित होना है
- पूरी दुनिया से 7 से 8 हजार लोग आएंगे ।
- पूरी दुनिया को काशी की संस्कृति दिखाने का अवसर होगा।
- इसके लिए सभी काशीवासियों के लिए जनसहभगिता दिखाने का अवसर होगा।
- मेहमान के स्वागत का एक भाव पैदा हो तभी कार्यक्रम सफल होगा।
- अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था के लिए app लांच किया गया है।
- सबको प्रयास करना चाहिए तो 2 हजार परिवार ऐसे रजिस्टर्ड हो जिसके अंदर मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था हो।
- यह आयोजन केवल सरकारी आयोजन न बने इसके लिए पीएम चाहते है कि हर वर्ग की जनसहभागिता हो।
- जनवरी के लिए अभी से तैयारी करके स्वच्छ और सुंदर काशी तैयार करनी हैं।
- हर चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होता हुआ दिखाई दे ।
- हर वार्ड अतिथि के स्वागत में रंगोली बनाकर सजावट करे ।
- 192 देशों से जुड़े हुए तमाम अतिथि आएंगे इस अवसर पर वे काशी आना चाहते है
- हमारा प्रयास होना चाहिए क उनके देशों के झंडों को लेकर बाइक रैली हो।
- अच्छा आयोजन होना चाहिए।
- आज के बाद से कुछ न कुछ आयोजन होते रहना चाहिए।
- सफाई बेहतरी से हो। इन सब की तैयारी अभी से जुटकर करनी होगी।