जौनपुर: विवादित बयान मामले में पूविवि के कुलपति के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल
- विवादित बयान मामले में पूविवि के कुलपति के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल |
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव द्वारा गाजीपुर में छात्रों को हत्या के लिए उकसाने वाले दिए गए बयान के मामले में वकील विकास तिवारी ने कुलपति के बिरूद्ध सीजेएम राहुल आनंद की कोर्ट में परिवाद दाखिल कर दिया है।
- बता दे की विकास तिवारी ने कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल कर आरोप लगाया है कि बीते 28 दिसंबर को गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने छात्रों को सम्बोदित करते हुए कहा था कि अगर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो कभी मेरे पास रोते हुए मत आना।किसी से झगड़ा हो तो उसकी पिटाई कर देना। बस चले तो मर्डर करके आना। उसके बाद जो होगा हम देख लेंगे।
- परिवादी के अलावा इस वक्तव्य को अन्य बहुत से लोगों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर 30 दिसंबर 2018 को देखा।
- जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई। परिवादी के वकील ने तर्क दिया कि कुलपति ने उच्च व जिम्मेदार पद पर होते हुए कानून के निदेशों की अवहेलना कर वक्तव्य दिए।
- जिससे छात्रों में उत्तेजना, उन्माद को बढ़ावा मिला।
- कुलपति ने भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया है।
- छात्रों को हत्या के लिए उकसाया जिससे लोक शांति भंग होने की संभावना पैदा हुई।
- कथन के समर्थन में अरुण जेटली बनाम स्टेट ऑफ यूपी की हाईकोर्ट की रूलिंग का हवाला दिया गया।
- विभिन्न अखबारों की कटिंग सबूत के तौर पर दाखिल की गई।
- परिवादी ने आरोपी कुलपति को तलब कर दंडित करने की कोर्ट से मांग किया है।
- कोर्ट में बहस हुई कुछ बिंदुओं पर बहस के लिए मंगलवार को पत्रावली दोबारा पेश होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#0 दिसंबर 2018 को देखा।
#Case against the vice chancellor
#jaunpur news
#कुलपति को तलब कर दंडित करने की कोर्ट से मांग
#छात्रों में उत्तेजना
#पूर्वांचल विश्वविद्यालय
#पूविवि के कुलपति के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल
#भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने का प्रयास
#विभिन्न अखबारों की कटिंग
#विवादित बयान
#हाईकोर्ट की रूलिंग का हवाला दिया गया