मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश हुआ घायल
- मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश घायल
- जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गए
- जब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक बाइक सवार को पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक सवार ने थाना प्रभारी मंसूरपुर पर सीधी फायरिंग कर दी
- जिससे थाना प्रभारी द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पहने जाने के कारण उसकी जान बच गई
- तभी पुलिस ने बदमाश का पीछा करना शुरू कर दिया
- और जब नारा गांव के जंगलों में बदमाश ने अपने आप को घिरा देख दोबारा पुलिस पर फायरिंग की
- जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लग गई
- जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में दबोच लिया और उसे इलाज के लिए सीएससी खतौली में भेज दिया
- पकड़े गए बदमाश का नाम आशु पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंडावर जनपद बिजनौर बताया जा रहा है
इस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक बाइक एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए हैं
- मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी मंसूरपुर संजीव कुमार दलाल अन्य हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के नारा से सन्धावली वाले रास्ते पर वाहनो की चैकिंग करा रहे थे
- तभी सामने से एक बाईक आते दिखाई दी पुलिस ने बाईक सवार को रुकने का इशारा किया
- जिस पर बाईक सवार ने पुलिस टीम पर सीधे फायर झोंक दिया
- जिससे बदमाश की गोली थाना प्रभारी संजीव कुमार को जा लगी
- ये तो गनीमत रही की थाना प्रभारी ने बुलेट प्रूफ जैकिट पहन रखी थी
- जिस कारण थाना प्रभारी की जान बच गई ।
- जिसके बाद बदमाश भाग खड़ा हुआ तभी मुठभेड़ की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई
- इसी बीच मंसूरपुर पुलिस ने भी बदमाश का पीछा करते हुए भाग रहे
बदमाश पर फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी
- जिससे बदमाश बाईक सहित चकरोड पर जा गिरा उधर पीछा कर रही पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए बदमाश को धर दबोचा
- और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती करा दिया
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा दो जिन्दा एंव दो खोका कारतूस के साथ ही एक बाईक भी बरामद की है ।
- पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान आशु पुत्र ओमप्रकाश
- गांव तिमारपुर मंडावर जिला बिजनोर के रूप में हुई जिस पर 25 का इनाम घोषित था |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]