लखनऊ: यूपी कैबिनेट में पास हुए 34 प्रस्ताव
- यूपी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले,
- 34 बिंदुओं पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई
- चीनी मिल मझोला-पीलीभीत की बिडिंग नए सिरे से,
- रसड़ा बलिया चीनी मिल की बिडिंग नए सिरे से होगी,
- चीनी मिल के साथ डिस्टलरी भी होगी, 30 साल की लीज होगी इन चीनी मिलों की, रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा एनसीआर में, 180 किमी की रफ्तार से चलेंगी कॉरीडोर में ट्रेनें,
- मझौला-बलिया चीनी मील में इंट्रीगेटेड काम्प्लेक्स बनेगा,
- 30 साल की लीज पर होगा कॉन्ट्रैक्ट, चीनी मिलों में 400-400 करोड़ का होगा निवेश,
- दिल्ली,गाजियाबाद,मेरठ में रैपिड मेट्रो ट्रेन प्रस्ताव पास, केंद्र-राज्य सरकार,दिल्ली सरकार लगाएगी पैसा
- 2024 तक रैपिड मेट्रो का संचालन शुरू होगा,खादी पर छूट 20 से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई,
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अच्छी खबर,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए प्रोत्साहन योजना,
- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब 1500 रूपए मिलेगा, प्रोत्साहन योजना में 15 सौ रुपए की राशि मिलेगी,
- मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1250 रुपए मिलेगा, सहायिका को 700 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी,
- दिल्ली एनसीआऱ में एलिवेटेड रैपिड मेट्रो चलाने का प्रस्ताव, 82.5 किमी की होगी एलिवेटेड रैपिड मेट्रो, मेरठ,ग़ाज़ियाबाद दिल्ली कवर किया जाएगा,
- यूपी कैबिनेट के फैसले, गेंहू क्रय नीति में गेंहू खरीद न्यूनतम मूल्य बढ़ा, 1460 से बढ़कर 1840 प्रति क्विंटल किया गया,
- लखनऊ, प्रयागराज,आगरा, मथुरा, वाराणासी पर प्रस्ताव, बड़े शहरों में 580 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी,
- यूपी कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव पास किया,
- गेहूं क्रय का मूल्य का भुगतान 72 घंटे में होगा, RTGS के मध्यम से गेहूं क्रय मूल्य का भुगतान
- गेंहू क्रय नीति का प्रस्ताव पास, रबी विपणन 2019-20 में गेहूं क्रय नीति को मंजूरी,
- प्रदेश के 6000 क्रय केंद्रों पर खरीद होगी, 1 अप्रैल से 15 जून 2019 तक खरीद होगी,
1840 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा
- 50 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित, किसानों के खाते में 72 घंटे में सीधे पैसा जाएगा,
- ओबरा प्रयोजना के रिवाइवल का प्रस्ताव पास, मेरठ-मुरादाबाद मंडलों में ट्रांसमिशन लाइनों में सुदृढ़ीकरण,
- पैकेज 1 में 765 केवी उपकेंद्र रामपुर, 400 केवी उपकेंद्र संभल कुल लागत 1040.48 करो,पैकेज-2 में 400 केवी उपकेंद्र संभल, 765 केवी उपकेंद्र मेरठ 1226.86 की लाइनों का निर्माण,
- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, सौभाग्य योजना में यूपी में 1 करोड़ नए उपभोक्ता जुड़े,
- यूपी देश में नंबर 1 पर है बिजली कनेक्शन देने में, कन्या सुमंगला योजना से जुड़ा प्रस्ताव पास,
- 6 श्रेणियों में लागू होगी योजना, बेटी के जन्म से पढ़ाई तक मिलेगा योजना का फायदा,
- योजना के तहत 6 चरणों में मिलेंगे 15 हज़ार रुपए, बेटी के जन्म पर 2 हज़ार रुपए मिलेगा योजना में,
- टीकाकरण पूरा होने पर 1 हज़ार रुपए मिलेंगे,
- बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश पर 2 हज़ार रुपए मिलेंगे, बेटी के कक्षा 9 में प्रवेश पर 3 हज़ार मिलेंगे,
बेटी के कक्षा 12 में प्रवेश पर 5 हज़ार मिलेंगे
- योगी सरकार ने बेटियों को लेकर योजना दी,
- अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति स्थापित को लेकर कमेटी, हाईपॉवर कमेटी सीएम की अध्यक्षता में बनी,
- दोनों डिप्टी सीएम, नगर विकास मंत्री कमेटी में शामिल, संस्कृति मंत्री कमेटी में शामिल किए गए
- मूर्ति स्थापित करने के बिंदुओं,रूपरेखा के लिए बनी,
- 28 हेक्टेयर ज़मीन प्रथम चरण में अयोध्या में एक्वायर, मूर्ति स्थापना के लिए 28 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी,
- सरयू के किनारे ज़मीन होगी एक्वायर,
- डिजिटल म्यूजियम, लाइब्रेरी, पार्किंग फ़ूड प्लाजा, राम की प्रतिमा,पर्यटकों के मूलभूत सुविधाओं पर प्रोजेक्ट,
अयोध्या को लेकर सरकार एक बड़ा प्रोजेक्ट ला रही है
- अयोध्या में लौहपुरुष की प्रतिमा के तरह ही श्रीराम की प्रतिमा, पर्यटन के विकास के लिए प्लाजा बनाया जाएगा,
- प्रतिमा ऊंचाई कितनी होगी,डेवलपमेंट कैसे होगा पर चर्चा,
- प्रतिमा सरकारी खर्च के बजाय CSR फण्ड से बनेगी, गुजरात सरकार से बनाने के लिए समझौता होगा
- सरयू किनारे अयोध्या में लगेगी श्रीराम की भव्य प्रतिमा,वाराणसी में फास्ट ट्रैक कोर्ट का प्रस्ताव पास,
- महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर पहल, महिलाओं के मामलों के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट,
- बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली-1981 में 24वें संशोधन, राज्य रोजगार गारण्टी परिषद नियमावली-2019 मंजूर,
- मंत्रिपरिषद ने यात्राओं के लिए निर्णय लिया गया, अधिकृत श्रेणी को पूर्ववत रखे जाने का निर्णय लिया,
- शासन में तैनात विशेष सचिवों के लिए फैसला,वायुयान के इकोनॉमी क्लास में यात्रा करे सकेंगे,
- उपखनिज नियमावली-2019 के प्रख्यापन का निर्णय,
होम्योपैथिक बोर्ड के कर्मियों की उम्र 60 वर्ष तक
- फैजाबाद’ को ‘अयोध्या’ से प्रतिस्थापित करने का प्रस्ताव पास।
- गोरखपुर में नवीन जिला सूचना कार्यालय भवन, गोरखपुर प्रेस क्लब के निर्माण का प्रस्ताव पास,
- राज्य विवि अध्यादेश-2019’ को प्रख्यापित करने का अनुरोध, सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित होगा,
- प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय, प्रयागराज’ होगा,
- लोहिया अवध विवि, फैजाबाद का नाम बदला जाएगा,
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें