भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जब पुलिस को एक ग्राम प्रधान ने सूचना दी की उसके घर और घर से कुछ दूरी पर दो बम नक्सलियों ने रखे है l मौके पर पहुंची पुलिस को ग्राम प्रधान ने एक पत्र दिया जिसमे लिखा था की यह पत्र नक्सलियों द्वारा भेजा गया है जिसमे दो लाख रुपया एक प्रधान से और अन्य प्रधानों से भी रुपयों की डिमांड की गई थी।
#भदोही में ग्राम प्रधान को मिला धमकी भरा पत्र @bhadohipolice– https://t.co/wlgksAsoyB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 11, 2020
जाँच में मिले सर्किट और लो एक्सप्लोसिव।
पत्र में ही बम रखने की सूचना दी गई है थी बम डिस्पोजल स्कायड टीम ने एक संदिग्ध वस्तु की जाँच में एक सर्किट और लो एक्सप्लोसिव पाया है जबकि प्रधान के घर में रखे डिब्बे में सिर्फ कागज पाए गए है l
पत्र में बम रखने की थी सूचना।
मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर रहने वाले ग्राम प्रधान रमेश सिंह को घर के पास एक पत्र मिला था जिसमे लिखा गया था की यह पत्र नक्सलियों द्वारा भेजा जा रहा है रमेश सिंह से दो लाख रुपया और आसपास के दो अन्य प्रधानों से भी रुपयों की डिमांड की गई थी साथ ही पत्र में दो स्थानों पर बम रखने की सूचना दी गई थी l
#भदोही– सड़क के किनारे और ग्राम प्रधान के घर संदिग्ध वस्तु मिलने का मामला। @bhadohipolice pic.twitter.com/ta8fBMPBcs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 11, 2020
वाराणसी से पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने ग्राम प्रधान के घर के परिसर में खड़ी कार के ऊपर डिब्बे की जाँच की तो उसमे कागज पाए गए लेकिन दूसरी संदिग्ध वस्तु जो ग्राम प्रधान के घर से करीब 100 मीटर दूर रखी गई थी जब उसकी जाँच की गई तो उसमे एक इलेक्ट्रानिक सर्किट और थोड़ी मात्रा में लो एक्सप्लोसिव मिला है। जिसकी जाँच में पुलिस जुटी हुई है की बरामद सर्किट किस तरह की है और उसमे जो विस्फोटक मिला है वह किस तरह का है।
एसपी ने दी जानकारी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की शुरुवाती जाँच में जो लो एक्सप्लोसिव मिला है वह पटाखों में प्रयोग होने वाला लग रहा है लेकिन जाँच के बाद अन्य चीजे स्पष्ट होगी साथ ही उन्होंने बताया की मिले पत्र के विषय में भी जाँच की जा रही है की इसको भेजने वाला कौन है l
इनपुट: अनन्तदेव पांडे