Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इस बार के बजट’ में, अयोध्या के लिए 140 करोड़ साथ इनपे भी किया गया फोकस

इस बार के बजट’ में, अयोध्या के लिए 140 करोड़ साथ इनपे भी किया गया फोकस

लख़नऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को अपने आम बजट को पेश किए है जो कि अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की योगी सरकार के इस कार्यकाल का ये अंतिम पूर्ण बजट है योगी सरकार ने इस बजट को पूरी तरह से पेपरलेस पेश किया है, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी विधानसभा में एप्पल के कंप्यूटर से बजट पेश करते हुए नज़र आए है।

फ़िलहाल एक तरफ से देखा जाए तो प्रदेश सरकार का ये बजट प्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है इस बार का बजट कुल 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है कृषि कानून पर मचे बवाल से इतर यूपी सरकार ने किसानों को खेती के लिए मुफ्त पानी देने, सस्ता लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है किसानों को सस्ता लोन देने के लिए 400 करोड़, खेती के लिए मुफ्त पानी देने के लिए 600 करोड़ का आवंटन हुआ है।

एक्सप्रेस-वे, मेट्रो और एयरपोर्ट का जाल

प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने का भी काम किया है इस बार एक्सप्रेस-वे, मेट्रो प्रोजेक्ट, हाइवे और एयरपोर्ट पर जोर दिया गया है यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए राशि आवंटित की।

प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया. कानपुर मेट्रो के लिए करीब 600 करोड़ रुपये, वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा यूपी सरकार ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 1326 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.

यूपी सरकार ने अयोध्या, जेवर एयरपोर्ट के लिए राशि का ऐलान किया है. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने की भी बात कही है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद व श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है तथा चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट मार्च, 2021 तक पूर्ण होंगे.

अयोध्या के विकास पर रहा पूरा फोकस

योगी सरकार ने एक बार फिर अपने बजट में अयोध्या पर फोकस किया है. अयोध्या के पूर्ण विकास के लिए 140 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा, इसके लिए 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में राम मंदिर तक रास्ते के लिए भी 300 करोड़ से अधिक का ऐलान किया है.

50 करोड़ रुपये कोरोना टीकाकरण के लिए

ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि यूपी सरकार चुनाव से पहले मुफ्त कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर सकती है. हालांकि, बजट में अभी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. बल्कि कोरोना टीकाकरण के लिए कुल 50 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.

योगी ने बजट को सराहा

 

सरकार का बजट पेश होने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पेपरलेस बजट पेश किया, ई-कैबिनेट मीटिंग भी की. यूपी सीएम ने कहा कि हमारा बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाला बजट है जो कि मील का पत्थर साबित होगा. योगी आदित्यनाथ बोले कि इस बार बजट की थीम समग्र और समावेशी था सशक्तिकरण रही है.

चुनाव से पहले हुए ऐलान ही ऐलान

 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बार यूपी सरकार की ओर से ये इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया गया है. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी पिछले चार साल से प्रदेश में शासन कर रही है. ऐसे में अब जब चुनावी साल करीब है तो बीजेपी का फोकस फिर से सत्ता में वापसी का है. बीते कुछ वक्त में योगी सरकार लगातार सपा-बसपा और कांग्रेस के निशाने पर रही है.

Related posts

नकाबपोश बदमाशों ने की ईंट भट्ठा मालिक से हजारों की लूट

Bharat Sharma
6 years ago

बलिया: कई दिनों से गायब युवक का सिर कटा शव

Shivani Awasthi
6 years ago

पुल से नहर में गिरी कार, लापता पांच लोगों की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version