निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतगणना स्थलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
उन्नाव: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ तहसील पुरवा के अन्तर्गत बनाए गए मतगणना केन्द्र श्री ठाकुर जी पी जी काॅलेज, ऊॅचगांव किला तथा तहसील बीघापुर अन्तर्गत बनाए गए मतगणना केन्द्र बाबू जयशंकर गयाप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुमेरपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त दोनो मतगणना केन्द्रों पर पार्किंग, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, कन्ट्रोल रूम, स्ट्राॅग रूम, मतगणना कक्ष, सुरक्षा एवं मतगणना कार्मिक व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया, टैन्टेज/बैरीकेडिंग व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली गयी। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी तहसीलों के अन्तर्गत निर्धारित किए गए मतगणना केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक वाहनों के डिमांड समय से करा लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को सहज एवं सुगम बनाने के लिए समस्त तहसीलों पर आवश्यक काउन्टरों की व्यवस्था करा ली जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान एवं मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक पुलिस फोर्स की डिमांड समय से कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित बूथों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें ताकि मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुरवा अतुल कुमार, एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक, क्षेत्राधिकारी बीघापुर विजय आनन्द, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य आधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Report:- Sumit