चुनाव आयोग द्वारा उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित करने के बाद अब आयकर विभाग भी चौकन्ना हो गया है। चुनाव आयोग ने ब्लैकमनी के प्रवाह को आगामी चुनाव में रोकने के लिए राजीनिक दलों पर कई तरीके से सिकंजा कसा है। वहीं आयकर विभाग ने भी इस बार चुनाव को साफ सुथरा बनने कवायद शुरू कर दी है।
अायकर विभाग का अलर्ट :
- आयकर विभाग ने उत्तरप्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक चुनाव के बीच बैंकों को खातों से निकाले जाने वाली रकम का ब्यौरा रखने का कहा है।
- साथ ही बैंकों से नोटबंदी के दौरान बार-बार खाते से 24 हजार निकालने वालों की सूची,
- व चालू खातें से 50 हजार रूपये निकालने वालों का ब्यौरा भी मांगा गया है।
- वहीं चुनाव के दौरान रकम लेकर चलने वाले के लिए भी निर्दश जारी हुए हैं।
- जिसमें उन्हें अपने साथ उससे जुड़े दस्तावेज व बैंक पास बुक रखने को कहा गया हैं।