उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घोटाले बाजों और काला धन रखने वालों को बक्श्ने के मूड में बिलकुल नही है. इसी के चलते आयकर विभाग ने भी अपनी कमर कस रखी है. ताज़ा मामला यूपी के गाज़ियाबाद का है जहाँ आज आयकर विभाग की टीम ने एक कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक पुष्पेंद्र कुमार गोयल के घर पर छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें :CCTV कैमरे से होगी अब महिलाओं और बच्चों के शेल्टर होम्स की निगरानी!
कंपनी से दस्तावेज व बैंक डिटेल खंगालने में जुटी टीम-
ये भी पढ़ें :असलहों की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार!
- आयकर विभाग के टीम ने आज कंसल्टेंसी कंपनी के मालिक पुष्पेंद्र कुमार गोयल के घर पर छापा मारा.
- ये कंपनी गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 12 में स्थित है.
- जब कि इस कंपनी के मालिक पुष्पेंद्र कुमार गोयल वसुंधरा सेक्टर 15 में रहते हैं.
ये भी पढ़ें :शामली: ग्राम प्रधान से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी!
- छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम गोयल के घर मे कंपनी से सम्बंधित दस्ता वेज व बैंक डिटेल खंगालने में जुटी है.
- बता दें कि पुष्पेंद्र कुमार गोयल अलीगढ़ में सिचाई विभाग के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हैं.
ये भी पढ़ें :सभी जिलों में हाईटेक साइबर सेल खोला जायेगा-डीजीपी!