बेनामी संपत्ति और काला धन रखने वालों पर शिकंजा कसने की आयकर विभाग ने तैयारी कर ली है । हालांकि आयकर विभाग ने काला धन रखने वालों को 30 सितम्बर रात बारह से पहले तक यह मौका दिया है कि वे खुद अपनी सम्पत्ति की जानकारी आयकर विभाग को दे दें ।
क्या है आयकर विभाग की रणनीति
- राजधानी में काला धन तथा महंगी कार रखने वाले ।
- बेनामी संपत्ति , आलीशान फ्लैटों के मालिक और बड़ी ज़मीने रखने वाले ।
- शेयर के बड़े एवं दिग्गज खिलाड़ियों तथा बैंकों से बड़ा लेनदेन करने वाले ।
- इस सभी पर इनकम टैक्स विभाग की नजर है।
- आयकर विभाग ने राजधानी लखनऊ के तीन हजार से अधिक ऐसे रईसों की एक लिस्ट तैयार की है
- इस लिस्ट के अनुसार एक अक्टूबर से विभाग द्वारा सर्वे किया जायेगा और छापे मारे जाएंगे
- काला धन एवं बेनामी संपत्ति रखने वालों को इनकम टैक्स विभाग ने 30 सितम्बर रात बारह से पहले तक मौका दिया है
- ताकि ऐसे लोग अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देदें ।
- गौरतलब हो की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टॉप लिस्ट में व्यापारियों, कारोबारियों, डॉक्टरों और कैश में कारोबार करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
- इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक 35 से ज्यादा सर्वे किए हैं ।
- इनमें काफी काला धन भी पकड़ा गया है और टैक्स जमा किया गया है ।
- 26 सितंबर से इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम के तहत डिक्लेरेशन वालों की संख्या दोगुनी हो गई है ।
- विभाग के अनुसार 30 तक 900 करोड़ से ज्यादा टैक्स के रूप में जमा होने की उम्मीद है ।
अन्य ख़बरों में
राहुल की खाट सभा में उड़ा PM मोदी का मज़ाक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें